ETV Bharat / state

दतिया पुलिस को मिला दस बेड का Covid Care Center, गृहमंत्री ने किया उद्घाटन - दतिया पुलिस कोविड केयर सेंटर

दतिया पुलिस को दस बेड का सुविधा युक्त कोविड केयर सेंटर मिला है. सेंटर का उद्घाटन गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने फीता काटकर किया. उन्होंने कहा कि अब जवानों को बेहतर उपचार मिलेगा.

home minister narrottam mishra
गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा
author img

By

Published : May 29, 2021, 3:10 PM IST

दतिया। जिला पुलिस को दस बेड का सुविधा युक्त कोविड केयर सेंटर मिला है. सेंटर का उद्घाटन गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने फीता काटकर किया.

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने फीता काटकर किया उद्घाटन
प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा दो दिवसीय दौरे के दौरान दतिया विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. यहां निज निवास पहुंचकर उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं. तत्पश्चात निर्धारित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे. इसके बाद प्रदेश के गृहमंत्री ने पुलिस लाइन स्थित पुलिस कोविड केयर सेंटर के का उद्घाटन किया.

सुविधाओं से लैस होगा कोविड सेंटर
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अब सर्व सुविधा युक्त कोविड सेंटर में पुलिस विभाग के जवान उपचार करा सकेंगे. सभी जवानों को स्वास्थ्य से जुड़ी बेहतर सुविधाएं मिलेंगी. इस दौरान चंबल संभाग आईजी मनोज शर्मा, डीआईजी राजेश हिंगणकर, दतिया डीएम संजय कुमार, एसपी दतिया अमन सिंह राठौड, एएसपी दतिया कमल मौर्य के साथ पुलिस विभाग के अफसर शामिल रहे.

मंत्री के बेटे ने बनाया चाइल्ड कोविड सेंटर, चाहते हैं हमेशा रहे खाली

कोविड सेंटर को लेकर आईजी चंबल संभाग मनोज शर्मा ने कहा यह पहला कोविड सेंटर पुलिस विभाग को मिला है. इसके लिए पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर को बधाई देता हूं. उन्होंने कहा कि यहां पुलिस जवानों के लिए पूर्णतया सुरक्षित और सर्व सुविधा युक्त कोविड का इलाज मिलेगा. यहां डॉक्टरों की तैनाती रहेगी. इसके अलावा जो भी आवश्यक सुविधाओं की जरूरत होगी उन्हें भी पूर्ण किया जाएगा.

दतिया। जिला पुलिस को दस बेड का सुविधा युक्त कोविड केयर सेंटर मिला है. सेंटर का उद्घाटन गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने फीता काटकर किया.

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने फीता काटकर किया उद्घाटन
प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा दो दिवसीय दौरे के दौरान दतिया विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. यहां निज निवास पहुंचकर उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं. तत्पश्चात निर्धारित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे. इसके बाद प्रदेश के गृहमंत्री ने पुलिस लाइन स्थित पुलिस कोविड केयर सेंटर के का उद्घाटन किया.

सुविधाओं से लैस होगा कोविड सेंटर
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अब सर्व सुविधा युक्त कोविड सेंटर में पुलिस विभाग के जवान उपचार करा सकेंगे. सभी जवानों को स्वास्थ्य से जुड़ी बेहतर सुविधाएं मिलेंगी. इस दौरान चंबल संभाग आईजी मनोज शर्मा, डीआईजी राजेश हिंगणकर, दतिया डीएम संजय कुमार, एसपी दतिया अमन सिंह राठौड, एएसपी दतिया कमल मौर्य के साथ पुलिस विभाग के अफसर शामिल रहे.

मंत्री के बेटे ने बनाया चाइल्ड कोविड सेंटर, चाहते हैं हमेशा रहे खाली

कोविड सेंटर को लेकर आईजी चंबल संभाग मनोज शर्मा ने कहा यह पहला कोविड सेंटर पुलिस विभाग को मिला है. इसके लिए पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर को बधाई देता हूं. उन्होंने कहा कि यहां पुलिस जवानों के लिए पूर्णतया सुरक्षित और सर्व सुविधा युक्त कोविड का इलाज मिलेगा. यहां डॉक्टरों की तैनाती रहेगी. इसके अलावा जो भी आवश्यक सुविधाओं की जरूरत होगी उन्हें भी पूर्ण किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.