दतिया। दतिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत पठारी में आयोजित हुए एक कार्यक्रम में मध्यप्रदेश शासन के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा पहुंचे, जहां उन्होंने 69 लाख 20 हजार की लागत के निर्माण और विकास कार्यों का लोकार्पण किया. साथ ही उन्होंने गौ-पूजन कर 35 लाख 22 हजार की लागत से निर्मित गौ-शाला का भी शुभारंभ किया.
गृहमंत्री से ग्रामीणों की मांग
कार्यक्रम के दौरान गृह मंत्री से ग्रामीणों विद्युत ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की. जिसके बाद मंत्री ने नौनेर में अहिरवार मोहल्ले और विलौनी सिकरवार मोहल्ले में चार दिन के अंदर विद्युत ट्रांसफार्मर लगाये जाने के विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को निर्देश दिए.
विकास कार्य की घोषणा
नरोत्तम मिश्रा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र एवं मध्यप्रदेश सरकार किसानों के हित में कार्य कर रही है. किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के खातों में प्रतिमाह राशि जमा कराई जा रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि दतिया के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी. प्रदेश की भाजपा सरकार सभी ग्रामों के विकास पर काम कर रही है.
हरदाः कृषि मंत्री ने निर्माण कार्यों का किया शुभारंभ, मनरेगा के तहत खर्च होंगे 2.47 करोड़
गृह मंत्री ने ग्राम पंचायत पठारी में एक करोड़ 11 लाख 60 हजार की लागत के 17 विभिन्न प्रकार के निर्माण एवं विकास कार्यों की घोषणा की. उन्होंने कहा कि सभी निर्माण कार्य अगले माह अप्रैल 2021 से शुरू किए जाएंगे, जिमसें मुख्य रूप से खेत, सड़क निर्माण, पुलिया निर्माण, सीसी रोड, नाली निर्माण, सामुदायिक स्वच्छता परिसर आरएमएस निर्माण शामिल है.
कार्यक्रम के दौरान मेढ़ बंधान योजना के तहत 27 हितग्राहियों को 8 लाख 27 हजार की सहायता और कपिलधारा योजना के तहत कूप निर्माण के लिए 19 हितग्राहियों को 27 लाख 50 हजार की राशि की स्वीकृति दी है. गृह मंत्री ने कहा कि कार्य की प्रगति के अनुरूप राशि हितग्राहियों के खाते में जमा की जाएगी.