ETV Bharat / state

मदद के लिए आगे आया गहोई सेना संगठन, जरुरतमंदों को बांटा जा रहा है राशन - गहोई सेना

दतिया शहर में गहोई सेना नाम का संगठन जरूरतमंदों को राशन बांटने का काम कर रही है. संगठन के लोग गरीब बस्तियों में जाकर गरीबों और जरुरतमंदों को राशन का वितरण कर रहे हैं.

ration is being distributed to the needy in datia
जरुरतमंदों को बांटा जा रहा है राशन
author img

By

Published : May 31, 2021, 4:11 PM IST

दतिया। शहर में गहोई सेना नाम का संगठन जरूरतमंदों को राशन बांटने का काम कर रही है. संगठन के लोग गरीब बस्तियों में जाकर गरीबों और जरुरतमंदों को राशन का वितरण कर रहे हैं. गहोई सेना की टीम 24 घंटे काम कर लोगों की मदद कर रही है.

गहोई सेना ने बांटा गरीबों को राशन

गहोई सेना के जिला संगठन मंत्री शिवम गुप्ता के नेतृत्व में पीताम्बरा मंदिर के पास और मातन के पेहरे पर जरूरतमंद परिवारों के बीच राशन का वितरण किया गया. इस दौरान सभी के हाथों को सैनेटाइज कराया गया और मास्क का वितरण भी किया गया.

ration is being distributed to the needy in datia
जरुरतमंदों को बांटा जा रहा है राशन

MP में 1 जून से Unlock होंगे सभी National Park, इन बातों का रखना होगा ध्यान

समाजसेवी अभय ने कहा इस लॉक डाउन में गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा ही सच्ची सेवा है. हम सब जरूरतमंदों की मदद को तैयार है. इससे पहले भी कई परिवारों के बीच राशन का वितरण किया जा चुका है. इस दौरान गहोई सेना के सदस्य भी मौजूद रहे.

दतिया। शहर में गहोई सेना नाम का संगठन जरूरतमंदों को राशन बांटने का काम कर रही है. संगठन के लोग गरीब बस्तियों में जाकर गरीबों और जरुरतमंदों को राशन का वितरण कर रहे हैं. गहोई सेना की टीम 24 घंटे काम कर लोगों की मदद कर रही है.

गहोई सेना ने बांटा गरीबों को राशन

गहोई सेना के जिला संगठन मंत्री शिवम गुप्ता के नेतृत्व में पीताम्बरा मंदिर के पास और मातन के पेहरे पर जरूरतमंद परिवारों के बीच राशन का वितरण किया गया. इस दौरान सभी के हाथों को सैनेटाइज कराया गया और मास्क का वितरण भी किया गया.

ration is being distributed to the needy in datia
जरुरतमंदों को बांटा जा रहा है राशन

MP में 1 जून से Unlock होंगे सभी National Park, इन बातों का रखना होगा ध्यान

समाजसेवी अभय ने कहा इस लॉक डाउन में गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा ही सच्ची सेवा है. हम सब जरूरतमंदों की मदद को तैयार है. इससे पहले भी कई परिवारों के बीच राशन का वितरण किया जा चुका है. इस दौरान गहोई सेना के सदस्य भी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.