दतिया। मध्यप्रदेश लगातार कोरोना वायरस के मरीज बढ़ते जा रहे हैं, देखते हुए प्रदेश बीजेपी ने कमर कस ली है. इसी तहत पूर्व मंत्री और विधायक नरोत्तम मिश्रा अपने विधानसभा क्षेत्र दतिया पहुंचे, जहां उन्होंने शहर के वार्डों का भ्रमण कर लॉकडाउन के चलते परेशान गरीबों को खाद्य सामग्री का वितरण किया. इस दौरान बीजेपी के अन्य कार्रकर्ता मौजूद थे.
बता दें की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने वरिष्ठ नेताओं को कोरोना की इस लड़ाई में परेशान लोगों की मदद करने का निर्देश दिया है. जिसके तहत पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा और दतिया विधायक डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा दतिया पहुंचे, जहां उन्होंने लोगों से हाथ जोड़कर लॉक डाउन का पालन करने के साथ सोशल डिस्टेंस बनाने की अपील की.