दतिया। जिले के इंदरगढ़ कस्बे में मिठाई की दुकानों से 3 क्विंटल मिठाई को खाद्य विभाग की टीम ने नष्ट किया है. जिलेभर के साथ-साथ इंदरगढ़ नगर में भी 22 मार्च से लॉकडाउन के कारण मिष्ठान की दुकानी पूरी तरह से बंद हैं और दुकानों में खोए और वनस्पति से बनाई गई मिठाईयां 1 महीने से अधिक होने के कारण बदबू देने लगी थी.
जिसकी शिकायत मिलने पर दतिया खाद्य विभाग की टीम ने इंदरगढ़ के तहसीलदार दीपक यादव, सब इंस्पेक्टर भान सिंह सिसोदिया, नगर परिषद सीएमओ विजय बहादुर पटवारी मनोज गुप्ता के साथ मिलकर नगर की समस्त मिठाई की दुकानों को खुलवा कर लगभग 3 क्विंटल मिष्ठान नगर परिषद की गाड़ी में भरवा कर नष्ट कराई.