दतिया। जिले में पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए हथियार तस्कर और दस हजार के इनामी सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया. पहली कार्रवाई में जिगना थाना पुलिस ने जिले से फरार दस हजार के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है. ये कार्रवाई दतिया पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर के दिशा निर्देश में किया गया.
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में की गई कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक ने कई थाना प्रभारियों को कड़ी फटकार लगाई है, उसी कड़ी में सभी थाना पुलिस ने फरार आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी है. जिसमें इनामी बदमाशों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जा रही है. इस दौरान बड़े लंबे समय से चोरी और अन्य अपराधों में फरार चल रहे इनामी बदमाश को जिगना थाना पुलिस ने उस समय गिरफ्तार किया, जब आरोपी अपने घर में मौजूद था. जिसकी सूचना जिगना थान पुलिस को मुखबीर से मिली थी. सूचना पर टीम बनाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया.
आरोपी राममिलन यादव निवासी भोजला थांना सीपरी को घर से दबिश देकर गिरफ्तार किया गया. जहां से उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा. इस पूरी कार्रवाई में जिगना थाना पुलिस, थाना प्रभारी वैभव गुप्ता और उनकी टीम की सराहनीय कार्रवाई रही.
अवैध हथियारों सहित चार आरोपी गिरफ्तार
बड़ौनी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार आरोपी सहित अवैध हथियारों का जखीरा जब्त किया है. थाना प्रभारी बड़ौनी रविंद्र शर्मा को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सचिन रावत नाम का एक लड़का बड़ौनी क्षेत्र में हथियार सप्लाई करने आ रहा है. जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया और निर्देश प्राप्त कर तीन टीमें गठित की गई.
टीम गठित कर कार्रवाई की गई
गठित की गई टीम में पहली टीम जिसका नेत्तत्व थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा सउनि मानसिंह द्वारा किया गया. मुखबिर की सूचना पर झाड़ी वाली माता मंदिर के पास से बाइक के साथ सचिन रावत और कल्ला और सहदौरा को एक पिस्टल और 3 जिंदा राउंड सहित गिरफ्तार किया गया है.
तीसरी टीम के नेतृत्व में कार्रवाई
तीसरी टीम का नेतृत्व राजेंद्र सिंह पुट्टा द्वारा किया गया, टीम ने आरोपी सचिन रावत की निशादेही पर लमकना घाट की पुलिया से साहब पुत्रछन्दीलाल परिहार उम्र 35 साल निवासी टोरिया कला थाना करैरा जिला शिवपुरी को एक 315 बोर के देसी कट्टा, एक देसी भरमार नाल कटी बंदूक और 2 जिंदा राउंड सहित गिरफ्तार किया गया. इस दौरान पुलिस ने आरोपी सचिन रावत, कल्ला उर्फ अरविंद रावत से पूछताछ की, जिसमें आरोपियों ने अपने घरों में हथियार छुपाना बताया. जिसके बाद आरोपियों से दो 315 बोर के देसी कट्टा और चार जिंदा राउंड जब्त किए गए है.
अवैध हथियार जब्त
आरोपी सचिन रावत और अन्य का अपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है, आरोपी कल्ला उर्फ अरविंद रावत के खिलाफ थाना बड़ोनी में पहले से ही 3 अपराध मारपीट और अन्य धाराओं में दर्ज हैं. आरोपी से कई हथियार बरामद हुए हैं.