दतिया। जिगना थाने से महज सौ मीटर की दूरी पर दिन दहाड़े गोलियां चलने से अचानक हड़कंप मच गया, गोली लगने से 10 वर्षीय बालक गम्भीर रूप से घायल हो गया. खूनी संघर्ष जिगना गांव का बताया जा रहा है. गोली लगने से घायल हुए तीनों लोगों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है.
दरअसल गाय के खेत में घूसने पर दो पक्षों में झगड़ा हुआ था, जिसके बाद झगड़ा गाली- गलौज से गोलीबारी तक पहुंच गया और देखते ही देखते दिन दहाड़े आरोपियों ने गोलियां चलानी शुरु दीं, एक 10 साल के बच्चे को भी गोली लग गई, जिससे वो घायल हो गया. बच्चे को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है, जिसे बाद में झांसी रेफर कर दिया गया, साथ ही दो अन्य लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज जारी है, फिलहाल पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.