दतिया। मध्यप्रदेश में 27 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं. इन्हीं में से एक भांडेर विधानसभा सीट है, 49 साल से कांग्रेस पार्टी की सेवा कर रहे पूर्व गृहमंत्री महेंद्र बौद्ध ने भांडेर विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाने का दावा किया है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि कांग्रेस पार्टी उन्हें होने वाले उपचुनाव में भांडेर विधानसभा सीट से टिकट देगी.
महेंद्र बौद्ध ने बताया कि दतिया जिले के जो वरिष्ठ लोगों में आपसी मतभेद है उन्हें बैठकर दूर किया जाए ताकि भांडेर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव पर कांग्रेस की जीत हो. वहीं जिन मुद्दों पर मतभेद थे उनको सुलझा लिये गये हैं और हम सब एक है, लिहाजा दतिया जिले से कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी से लड़ने के लिए तैयार है ये कहना है पूर्व गृहमंत्री महेंद्र बौद्धा का.
महेंद्र सिंह बौद्ध ने कहा कि कांग्रेस के आगे कई बीजेपी नेताओं से लड़ाई है और आज बीजेपी के पास केंद्र में सरकार है, धनबल है और बाहुबल भी है, ऐसी पार्टी से जीत हासिल करना किसी चुनौती से कम नहीं है. अगर दितया जिले में कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता एक हो जाएं तो हम लड़कर जीत हासिल कर सकते हैं. इस रणनीति के तहत कांग्रेस पार्टी काम कर रही है. पूर्व विधायक राजेंद्र भारती और घनश्याम सिंह हम सब मिलकर रणनीति बना रहे हैं.
वहीं प्रत्याशी बनाने वाले सवाल पर बौद्ध ने कहा कि वो 49 साल से पार्टी की सेवा कर रहे हैं, कर्मठ कार्यकर्ताओं में से एक पार्टी का असली सेवक हूं. मुझ पर पार्टी विश्वास करेगी और जहां तक है हम जैसे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर दांव लगाएगी. भांडेर से होने वाले विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशी बनाएगी कांग्रेस पार्टी बड़ी जीत हासिल करेंगी. बता दें कि दिग्विजय सिंह सरकार में महेंद्र बौद्ध गृहमंत्री रहे हैं.