दतिया: व्यापारी को लूटकर बदमाशों ने दतिया पुलिस को एक भार फिर चुनौती दी है, मामला कोतवाली थाना क्षेत्र में सिविल लाइन इलाके का है, जहां एफसीआई गोदाम के पास लुटेरों ने व्यापारी को लूट लिया. दतिया जिले में पुलिस की सख्ती के बाद भी लुटेरों के हौसले बुलंद हैं, और ये कोतवाली पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बने हुए हैं. पुलिस अब लूट की इस वारदात की जांच में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक देर रात व्यापारी अपनी दुकान बंद कर घर जा रहा था, तभी पहले से घात लगाए बैठे बदमाश कट्टे की नौक पर 50 हजार रुपए नगदी से भरा बैग छीनकर भाग गए, बताया जा रहा है कि तीन बाइक सवार लुटेरों ने इस पूरी वारदात को अंजाम दिया है. थाना कोतवाली क्षेत्र के पंचशील नगर एफसीआई गोदाम के पास की घटना है.
व्यपारी ने सुनाई आपबीती
इलेक्ट्रोनिक्स व्यापारी अमर बजाज ने कोतवाली पुलिस घटना की सूचना दी जिस पर कोतवाली पुलिस घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, फिलाल घटना के बाद से बाइक सवार लुटेरों को अब तक पकड़ा नहीं जा सका है.