ETV Bharat / state

पूर्व विधायक के भाई पर बकाया बिजली बिल, विभाग ने उतारा ट्रांसफार्मर - बिजली विभाग ट्रांसफार्मर उतारा

दतिया में पूर्व विधायक राजेंद्र भारती के भाई पर लाखों रुपए बिजली बिल बकाया था, जो ना चुकाने पर विभाग ने ट्रांसफार्मर उतार लिया.

Electricity department took action at the house of former MLA's brother in Datia
उतारा
author img

By

Published : Mar 25, 2021, 3:08 PM IST

दतिया। बिजली की बकाया राशि जमान ना करने पर दतिया में बिजली विभाग ने कार्रवाई की है. बिजली विभाग ने पूर्व विधायक राजेंद्र भारती के भाई के क्रेशर पर बकाया राशि ना चुकाने पर ट्रांसफार्मर उतारा.

बिजली विभाग ने एक महीने में 150 दुकानों पर की कार्रवाई

दतिया में विद्युत विभाग की बकाया राशि को लेकर आये दिन विभागीय कार्रवाई की जा रही है. जानकारी के अनुसार 1 माह में लगभग 150 दुकानें और औद्योगिक कनेक्शन जिनकी राशि 350 करोड़ के आसपास विद्युत विभाग ने सील की है. साथ ही राजस्व के रूप में 150 करोड़ रुपए विभाग के कोटे में जमा किए. इसी गतिविधि के चलते जिले के पूर्व विधायक राजेंद्र भारती के भाई राकेश भारती के स्टोन क्रेशर पर विद्युत विभाग की उड़नदस्ता टीम ने बकाया बिल राशि को लेकर कार्रवाई की

खंडवा निगम कर्मचारी से कर दाता ने की मारपीट

पूर्व विधायक के भाई का ट्रांसफार्मर उतारा

कार्रवाई के दौरान विभाग के JE संदीप अग्रवाल, AE अभिषेक मिश्रा,JEकेसी यादव और DEपूनम सिंह बघेल ने बकाया राशि को लेकर नोटिस चस्पा किया. वहीं नोटिस का जवाब ना मिलने पर विभाग ने क्रेशर पर लगे हुए ट्रांसफार्मर को उतार लिया. वहीं विभाग की मानें तो विभाग द्वारा बताया गया था कि इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी. किसी भी भेदभाव पूर्वक कार्रवाई नहीं की जा रही है. सामानय तरह से हर किसी बकाया बिल राशि वाले के साथ कार्रवाई निरंतर जारी है और आगे भी जारी रहेगी.

दतिया। बिजली की बकाया राशि जमान ना करने पर दतिया में बिजली विभाग ने कार्रवाई की है. बिजली विभाग ने पूर्व विधायक राजेंद्र भारती के भाई के क्रेशर पर बकाया राशि ना चुकाने पर ट्रांसफार्मर उतारा.

बिजली विभाग ने एक महीने में 150 दुकानों पर की कार्रवाई

दतिया में विद्युत विभाग की बकाया राशि को लेकर आये दिन विभागीय कार्रवाई की जा रही है. जानकारी के अनुसार 1 माह में लगभग 150 दुकानें और औद्योगिक कनेक्शन जिनकी राशि 350 करोड़ के आसपास विद्युत विभाग ने सील की है. साथ ही राजस्व के रूप में 150 करोड़ रुपए विभाग के कोटे में जमा किए. इसी गतिविधि के चलते जिले के पूर्व विधायक राजेंद्र भारती के भाई राकेश भारती के स्टोन क्रेशर पर विद्युत विभाग की उड़नदस्ता टीम ने बकाया बिल राशि को लेकर कार्रवाई की

खंडवा निगम कर्मचारी से कर दाता ने की मारपीट

पूर्व विधायक के भाई का ट्रांसफार्मर उतारा

कार्रवाई के दौरान विभाग के JE संदीप अग्रवाल, AE अभिषेक मिश्रा,JEकेसी यादव और DEपूनम सिंह बघेल ने बकाया राशि को लेकर नोटिस चस्पा किया. वहीं नोटिस का जवाब ना मिलने पर विभाग ने क्रेशर पर लगे हुए ट्रांसफार्मर को उतार लिया. वहीं विभाग की मानें तो विभाग द्वारा बताया गया था कि इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी. किसी भी भेदभाव पूर्वक कार्रवाई नहीं की जा रही है. सामानय तरह से हर किसी बकाया बिल राशि वाले के साथ कार्रवाई निरंतर जारी है और आगे भी जारी रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.