दतिया। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ओरछा पहुंचे थे. यहां उन्होंने क्षेत्र के लिए 6800 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास किया. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की मौजूदगी में घोषणा करते हुए कहा कि उज्जैन के श्री महाकाल लोक की ही तरह यहां भी श्री रामराजा सरकार का भव्य निर्माण कार्य कराया जाएगा. इसके पहले गडकरी सिद्धपीठ मां पीतांबरा के दर्शन दतिया पहुंचे थे. दतिया हवाईपट्टी पर प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा एवं लोकनिर्माण राज्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश राठखेड़ा ने उनकी अगवानी की. केंद्रीय मंत्री ने सपरिवार पीतांबरा पीठ मंदिर पहुंचकर मां बगलामुखी के दर्शन करने के पश्चात महाभारत कालीन भगवान बनखंडेश्वर महादेव का अभिषेक किया.
डॉ. नरोत्तम मिश्रा के अनुरोध पर दी सौगातः केंद्रीय मंत्री ने प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के अनुरोध पर दतिया को सौगातों का पिटारा खोल दिया. गडकरी ने मां पीतांबरा मंदिर के आसपास फ्लाई ओवर एवं पीतांबरा मंदिर मार्ग पर एक सर्विस रोड एवं दतिया हवाई पट्टी से पीतांबरा मंदिर तक सीसी रोड की घोषणा की. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सोमवार सुबह करीब 11 बजे सपरिवार दतिया पहुंचे थे. यहां उन्होंने पीतांबरा पीठ पर पहुंचकर विशेष पूजा अर्चना की. गडकरी हवाई मार्ग से दतिया हवाई पट्टी पहुंचे थे. यहां प्रदेश के ग्रह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा और जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश धाकड़ ने उनकी अगवानी की थी.
-
18 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण एवं ई-शिलान्यास कार्यक्रम में माननीय श्री @Drvirendrakum13 जी, श्री @prahladspatel जी, श्री @vdsharmabjp जी, श्री @bhargav_gopal जी एवं अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। #प्रगति_पथ_पर_मध्यप्रदेश #PragatiKaHighway pic.twitter.com/owG81tJAjA
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">18 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण एवं ई-शिलान्यास कार्यक्रम में माननीय श्री @Drvirendrakum13 जी, श्री @prahladspatel जी, श्री @vdsharmabjp जी, श्री @bhargav_gopal जी एवं अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। #प्रगति_पथ_पर_मध्यप्रदेश #PragatiKaHighway pic.twitter.com/owG81tJAjA
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 23, 202318 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण एवं ई-शिलान्यास कार्यक्रम में माननीय श्री @Drvirendrakum13 जी, श्री @prahladspatel जी, श्री @vdsharmabjp जी, श्री @bhargav_gopal जी एवं अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। #प्रगति_पथ_पर_मध्यप्रदेश #PragatiKaHighway pic.twitter.com/owG81tJAjA
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 23, 2023
गडकरी को लिखा गया था पत्रः नितिन गडकरी को यहां आने के पहले एक पत्र भी लिखा गया था. उस पत्र का संज्ञाने लेते हुए दर्शन के पश्चात उन्होंने शहर को दो सौगातें दी है.पीतांबरा मंदिर के सामने ओवर ब्रिज और हवाई पट्टी से बम-बम महादेव चौराहे तक सीमेंट कंक्रीट रोड की मंजूरी मांगी गई है.पत्र काे संज्ञान में लेते हुए दोनों की मंजूरी दे दी गई है.इसका जल्द काम भी शुरू हो जाएगा. गडकरी दतिया से सड़क मार्ग से होते हुए ओरछा के लिए रवाना हुए. ओरछा में वह ओवर ब्रिज का लोकार्पण करेंगे.
आम भक्त की तरह पहुंची थीं स्मृति ईरानीः पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी पीतांबरा पीठ पहुंची थीं. यहां स्मृति ईरानी ने बिना किसी सुरक्षा के एक आम भक्त की तरह पीतांबरा मां के दरबार में दर्शन किए थे और आधा घंटे विशेष पूजा की थी. इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी दूरी बनाई थी. नितिन गडकरी ने मां पीतांबरा की नगरी के लिया विकास का पिटारा खोल दिया. केंद्रीय मंत्री ने प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा की मांग पर दतिया की हवाई पट्टी से पीतांबरा मंदिर तक सीसी रोड एवं पीतांबरा मंदिर के रास्ते में फ्लाई ओवर तथा सर्विस रोड की घोषणा की.