ETV Bharat / state

Datia News: धूमधाम से निकली शीतला माता की रथ यात्रा, शक्ति की भक्ति में डूबा इंदरगढ़ - इंदरगढ़ में निकली माता शीतला रथ यात्रा

इंदरगढ़ में शीतला माता के प्रकटोत्सव पर पहली बार रथ यात्रा निकाली गई. इस यात्रा में बड़ी संख्या में भक्त मौजूद रहे.

Datia News
इंदरगढ़ में माता शीतला रथ यात्रा
author img

By

Published : Jul 8, 2023, 4:41 PM IST

इंदरगढ़ में निकली माता शीतला रथ यात्रा

दतिया। कस्बा इंदरगढ़ में विराजमान प्रसिद्ध शीतला माता के प्रकटोत्सव पर पहली बार रथ यात्रा बड़े ही धूमधाम से निकाली गई. रथ यात्रा माता शीतला के प्रांगण से होती हुई गायत्री मंदिर पहुंची, जहां पूजा अर्चना के बाद दतिया रोड, ग्वालियर चौराहा, मेन बाजार भांडेर तिराह, सेवडा रोड से बाबडी सरकार हनुमान मंदिर पहुंची. मठ के महंत गणेश महाराज ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण कराया. इसके बाद वापस मंदिर प्रांगण में पहुंचकर रथ यात्रा का समापन हुआ.

भक्तों ने कराया जलपानः इसी दौरान शीतला माता के भक्तों ने कई जगह स्टाल लगाकर प्रसाद वितरण करते हुए जलपान कराया एवं जगह-जगह माता के रथ पर पुष्प वर्षा की और अपनी आराध्य देवी की रथयात्रा का स्वागत किया गया. इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक एवं दतिया राज परिवार के मुखिया कुंवर घनश्याम सिंह, पूर्व विधायक प्रदीप अग्रवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र बुधौलिया, आम आदमी के वरिष्ठ नेता संजय दुबे समेत भारी संख्या में जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे.

प्रति वर्ष मनाया जाता है शीतला माता प्रकटोत्सवः रात में माता की महा आरती होगी और भजन कीर्तन सहित अन्य धार्मिक अनुष्ठान भी आयोजित किए जा रहे हैं. इस अवसर पर स्थानीय सुरक्षा बल प्रशासन एवं हजारों की संख्या में भक्त मौजूद रहे. नगर में शीतला माता का हर वर्ष श्रावण मास की पंचमी तिथि को प्रकटोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाता है.

शीतला माता के प्रकटोत्सव की मान्यताः नगर की एक बस्ती में रहने वाले एक मुस्लिम आजम अली को आज से 84 वर्ष पूर्व माता शीतला ने स्वप्न दिया था कि मैं खाई में बहुत गहरे जल में अंदर बैठी हुई हूं, मुझे बाहर ले जाओ और जन कल्याण के लिए मेरी स्थापना कराओ. मुस्लिम दंपत्ति ने यह कहानी नगर के प्रबुद्ध जनों सहित दतिया के तत्कालीन महाराज गोविंद सिंह जू देव को बताई. राजा की मौजूदगी में सभी ने खाई में खुदाई शुरू की तो कुछ ही फीट गहराई में मां शीतला की पाषाण प्रतिमा प्राप्त हुई. तमाम लोगों ने मां शीतला की प्रतिमा को उठाने का प्रयास किया, लेकिन जब देवी नहीं उठीं तो दतिया के राजा गोविंद सिंह ने उसी जगह एक भव्य मंदिर का निर्माण कराया. शनिवार को इसी जगह पर ही बड़े धूमधाम से मां शीतला की रथ यात्रा निकाली गई.

ये भी पढ़ें :-

माता शीतला ने नगर वासियों को दिया आशीर्वाद: रथ यात्रा में हजारों नगरवासी एवं माता के भक्त शामिल हुए. माता शीतला ने रथ में सवार होकर पूरे नगर में भ्रमण करते हुए नगर वासियों को आशीर्वाद दिया. इस यात्रा में कौमी एकता की मिशाल देखने को मिली. इस मौके पर सेंवड़ा विधायक एवं दतिया राज परिवार के मुखिया घनश्याम सिंह ने बताया, ''हमारे पूर्वज महाराज गोविंद सिंह के द्वारा देवी की स्थापना कराई गई थी.''

इंदरगढ़ में निकली माता शीतला रथ यात्रा

दतिया। कस्बा इंदरगढ़ में विराजमान प्रसिद्ध शीतला माता के प्रकटोत्सव पर पहली बार रथ यात्रा बड़े ही धूमधाम से निकाली गई. रथ यात्रा माता शीतला के प्रांगण से होती हुई गायत्री मंदिर पहुंची, जहां पूजा अर्चना के बाद दतिया रोड, ग्वालियर चौराहा, मेन बाजार भांडेर तिराह, सेवडा रोड से बाबडी सरकार हनुमान मंदिर पहुंची. मठ के महंत गणेश महाराज ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण कराया. इसके बाद वापस मंदिर प्रांगण में पहुंचकर रथ यात्रा का समापन हुआ.

भक्तों ने कराया जलपानः इसी दौरान शीतला माता के भक्तों ने कई जगह स्टाल लगाकर प्रसाद वितरण करते हुए जलपान कराया एवं जगह-जगह माता के रथ पर पुष्प वर्षा की और अपनी आराध्य देवी की रथयात्रा का स्वागत किया गया. इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक एवं दतिया राज परिवार के मुखिया कुंवर घनश्याम सिंह, पूर्व विधायक प्रदीप अग्रवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र बुधौलिया, आम आदमी के वरिष्ठ नेता संजय दुबे समेत भारी संख्या में जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे.

प्रति वर्ष मनाया जाता है शीतला माता प्रकटोत्सवः रात में माता की महा आरती होगी और भजन कीर्तन सहित अन्य धार्मिक अनुष्ठान भी आयोजित किए जा रहे हैं. इस अवसर पर स्थानीय सुरक्षा बल प्रशासन एवं हजारों की संख्या में भक्त मौजूद रहे. नगर में शीतला माता का हर वर्ष श्रावण मास की पंचमी तिथि को प्रकटोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाता है.

शीतला माता के प्रकटोत्सव की मान्यताः नगर की एक बस्ती में रहने वाले एक मुस्लिम आजम अली को आज से 84 वर्ष पूर्व माता शीतला ने स्वप्न दिया था कि मैं खाई में बहुत गहरे जल में अंदर बैठी हुई हूं, मुझे बाहर ले जाओ और जन कल्याण के लिए मेरी स्थापना कराओ. मुस्लिम दंपत्ति ने यह कहानी नगर के प्रबुद्ध जनों सहित दतिया के तत्कालीन महाराज गोविंद सिंह जू देव को बताई. राजा की मौजूदगी में सभी ने खाई में खुदाई शुरू की तो कुछ ही फीट गहराई में मां शीतला की पाषाण प्रतिमा प्राप्त हुई. तमाम लोगों ने मां शीतला की प्रतिमा को उठाने का प्रयास किया, लेकिन जब देवी नहीं उठीं तो दतिया के राजा गोविंद सिंह ने उसी जगह एक भव्य मंदिर का निर्माण कराया. शनिवार को इसी जगह पर ही बड़े धूमधाम से मां शीतला की रथ यात्रा निकाली गई.

ये भी पढ़ें :-

माता शीतला ने नगर वासियों को दिया आशीर्वाद: रथ यात्रा में हजारों नगरवासी एवं माता के भक्त शामिल हुए. माता शीतला ने रथ में सवार होकर पूरे नगर में भ्रमण करते हुए नगर वासियों को आशीर्वाद दिया. इस यात्रा में कौमी एकता की मिशाल देखने को मिली. इस मौके पर सेंवड़ा विधायक एवं दतिया राज परिवार के मुखिया घनश्याम सिंह ने बताया, ''हमारे पूर्वज महाराज गोविंद सिंह के द्वारा देवी की स्थापना कराई गई थी.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.