दतिया। मध्यप्रदेश सरकार पेट्रोल एवं डीजल के दाम कम करने पर विचार कर रही है. बताया जा रहा है कि शिवराज सरकार पेट्रोल पर 10 रुपए और डीजल पर 5 रुपए कम कम करने का विचार कर रही है. यदि ऐसा होता है तो जिले में बंद तीन से चार पेट्रोल पंप पुनः शुरू हो जाएंगे. दतिया शहर के साथ कस्बा उनाव बालाजी, भांडेर, दिनारा रोड के साथ आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बीच सड़कों पर पनप चुका डीजल, पेट्रोल का अवैध कारोबार भी पूरी तरह से बंद हो जाएगा. क्योंकि पेट्रोलियम पदार्थों के दाम मध्यप्रदेश व यूपी में ज्यादा अंतर नहीं रहेगा.
अभी रेट में अंतर : वर्तमान में यूपी के झांसी की तुलना में दतिया में पेट्रोल के भाव में प्रति लीटर 13 रुपए 33 पैसे का अंतर है. जबकि डीजल 4 रुपए 67 पैसे ज्यादा दामों में मिलता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 जून को भोपाल में कहा था कि देश के भाजपा शासित राज्यों में पेट्रोल 100 रुपए लीटर से कम हो सकता है. प्रधानमंत्री मोदी के इस बयान के बाद से चर्चा है कि प्रदेश सरकार पेट्रोल व डीजल के दाम कम करने पर विचार कर सकती है.
ये खबरें भी पढ़ें... |
दतिया में अवैध रूप से सस्ता पेट्रोल : दतिया शहर की हर गली मोहल्लों में स्थानीय पेट्रोल पंपों से भी सस्ता पेट्रोल अवैध रूप से मिल जाता है. जगह-जगह पेट्रोल सस्ते दामों में मिलने से पेट्रोल पंपों की बिक्री काफी कम हुई है. दतिया जिला तीन जगहों पर यूपी के बॉर्डर से लगा है. जिनमें दतिया शहर से चिरूला बॉर्डर करीब है. चिरूला से जैसे ही झांसी यूपी की सीमा शुरू होती है तो अंबाबाय पर दो पेट्रोल पंप आमने सामने हैं. दतिया से इन पेट्रोल पंपों की दूरी तकरीबन 8 किलोमीटर है. पेट्रोल सस्ता मिलने के कारण शहर के वाहन मालिक यहां से सीधा टैंक फुल करा लेते हैं.