ETV Bharat / state

Datia News: नरोत्तम मिश्रा के खिलाफ दिए अभद्र बयान पर बवाल, भाजपाइयों ने कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया के खिलाफ किया प्रदर्शन, फूंका पुतला - MP Chunav 2023

कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया की ओर से गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के खिलाफ दिए गये अभद्रतापूर्ण बयान के विरोध में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया के खिलाफ प्रदर्शन कर उनका पुतला दहन किया.

Datia News
भाजपाइयों ने कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया के खिलाफ किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Jun 30, 2023, 7:53 PM IST

भाजपाइयों ने कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया के खिलाफ किया प्रदर्शन

दतिया । राजनीति में ओछे बयान अक्सर नेताओं के लिए मुसीबत बन जाते हैं. कभी ऐसे बयानों का विरोध होता है तो कभी इन नेताओं को बयानबाजी का खामियाजा भुगतान पड़ता है. ऐसा ही अब दतिया जिले में भी हो रहा है. यहां दो दिन पहले एक कार्यकर्ता सम्मेलन में कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया द्वारा दतिया के विधायक और मध्यप्रदेश सरकार के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के खिलाफ अभद्रतापूर्ण बयान दिया गया था, जिसको लेकर गुस्साए बीजेपी कार्यकर्ता लगातार विरोध कर रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया के खिलाफ प्रदर्शन किया और पुतला दहन किया.

बीजेपी कार्यकर्ताओं का फूटा गुस्साः भाजपा कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री को लेकर दिए गए अपशब्दों से भरे बयान को लेकर कड़ी नाराजगी जाहिर की. कार्यकर्ताओं ने राजगढ़ चौक पर पहले कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया के पुतले को जीप से बांध कर सड़क पर घसीटा और कुछ दूर ले जा कर पुतले पर पेट्रोल डाल कर पुतला दहन कर दिया. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेता बरैया के खिलाफ मुरादाबाद के नारे लगाते हुए जमकर नारेबाजी भी की.

ये भी पढ़ें :-

मंच से गृहमंत्री के लिए किया था अपशब्दों का प्रयोगः बता दें कि कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया ने 2 दिन पहले विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के दौरे के समय आयोजित एक कार्यकर्ता सम्मेलन में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग करते हुए चुनाव लड़ने के लिए ललकारा था. उन्होंने कहा था कि "नरोत्तम मिश्रा की रगों में अगर अपने पिता का खून है, तो चुनावी मैदान में अमाने-सामने लड़ कर देख लें." इसके अलावा भी बरैया ने बीजेपी और गृहमंत्री के खिलाफ कई बार अभद्र शब्दों का प्रयोग किया, जिसके बाद उनका बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. अब इसको लेकर बीजेपी जगह-जगह निंदा करने के साथ सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन भी कर रही है.

भाजपाइयों ने कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया के खिलाफ किया प्रदर्शन

दतिया । राजनीति में ओछे बयान अक्सर नेताओं के लिए मुसीबत बन जाते हैं. कभी ऐसे बयानों का विरोध होता है तो कभी इन नेताओं को बयानबाजी का खामियाजा भुगतान पड़ता है. ऐसा ही अब दतिया जिले में भी हो रहा है. यहां दो दिन पहले एक कार्यकर्ता सम्मेलन में कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया द्वारा दतिया के विधायक और मध्यप्रदेश सरकार के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के खिलाफ अभद्रतापूर्ण बयान दिया गया था, जिसको लेकर गुस्साए बीजेपी कार्यकर्ता लगातार विरोध कर रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया के खिलाफ प्रदर्शन किया और पुतला दहन किया.

बीजेपी कार्यकर्ताओं का फूटा गुस्साः भाजपा कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री को लेकर दिए गए अपशब्दों से भरे बयान को लेकर कड़ी नाराजगी जाहिर की. कार्यकर्ताओं ने राजगढ़ चौक पर पहले कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया के पुतले को जीप से बांध कर सड़क पर घसीटा और कुछ दूर ले जा कर पुतले पर पेट्रोल डाल कर पुतला दहन कर दिया. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेता बरैया के खिलाफ मुरादाबाद के नारे लगाते हुए जमकर नारेबाजी भी की.

ये भी पढ़ें :-

मंच से गृहमंत्री के लिए किया था अपशब्दों का प्रयोगः बता दें कि कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया ने 2 दिन पहले विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के दौरे के समय आयोजित एक कार्यकर्ता सम्मेलन में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग करते हुए चुनाव लड़ने के लिए ललकारा था. उन्होंने कहा था कि "नरोत्तम मिश्रा की रगों में अगर अपने पिता का खून है, तो चुनावी मैदान में अमाने-सामने लड़ कर देख लें." इसके अलावा भी बरैया ने बीजेपी और गृहमंत्री के खिलाफ कई बार अभद्र शब्दों का प्रयोग किया, जिसके बाद उनका बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. अब इसको लेकर बीजेपी जगह-जगह निंदा करने के साथ सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन भी कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.