ETV Bharat / state

रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लेने पहुंचे गृहमंत्री बाढ़ में फंसे, SDRF ने किया एयरलिफ्ट

बाढ़ प्रभावित गावों में रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लेने पहुंचे गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा खुद बाढ़ में फंस गए. इस दौरान SDRF ने नरोत्तम मिश्रा को एयरलिफ्ट कर बचाया. SDRF की टीम ने मंत्री से पहले चार ग्रामीणों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया.

SDRF team airlifted the Home Minister
एसडीआरएफ की टीम ने गृहमंत्री को किया एयरलिफ्ट
author img

By

Published : Aug 4, 2021, 11:10 PM IST

दतिया। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया के बाढ़ प्रभावित गांवों में रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लेने पहुंचे, लेकिन इस दौरान वे खुद ही एक घर की छत पर फंस गए. एयरफोर्स की टीम ने उन्हें एयरलिफ्ट कर बाहर निकाला. दरअसल नरोत्तम मिश्रा दतिया में NDRF की मोटर बोट में लाइफ जैकेट पहनकर कोटरा गांव पहुंचे. यहां उन्होंने एक घर में कुछ लोगों को फंसे हुए देखा, तो खुद घर की छत पर चले गए. SDRF ने बचाव कार्य में लोगों को तो सुरक्षित निकाला, लेकिन गृहमंत्री छत पर फंस गए.

इस बीच पानी का बहाव इतना तेज था कि मोटर बोट घर तक नहीं पहुंच पा रही थी. कुछ देर बाद एयरफोर्स की टीम ने गृहमंत्री को रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया. टीम ने मंत्री से पहले चार ग्रामीणों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया.

एसडीआरएफ की टीम ने गृहमंत्री को किया एयरलिफ्ट

गृहमंत्री ने हवाई और बोट से लिया जायजा

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया और डबरा में बाढ़ प्रभावित गांवों का हवाई और बोट के जरिए दौरा कर रहे थे. उन्होंने दतिया की नदियों में बढ़ रहे जलस्तर का जायजा भी लिया है. इस दौरान बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात कर उनके भोजन-आवास की समुचित व्यवस्था को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि बाढ़ के चलते सिंध नदी के किनारे स्थित गांव बुरी तरह प्रभावित है. सेना और वायुसेना बाढ़ प्रभावित इलाकों में फंसे लोगों का रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रही है.

तेज बहाव में बहे बाइक सवार तीन युवक, जान जोखिम में डालकर पार कर रहे थे पुलिया, एक युवक सुरक्षित, दो की तलाश

बाढ़ के कारण कई गावों से संपर्क टूटा

सिंध नदी का पानी किनारे पर बसे गांवों में घुस गया है. नदी का जलस्तर बढ़ने से इंदरगढ़ क्षेत्र के रूर और कुलैथ गांवों के बीच संपर्क टूट गया. कई अन्य गांव भी एक-दूसरे से कट गए. मंगलवार को लमकना टापू क्षेत्र में डारों ओर पानी बढ़ने से कई लोग इसमें फंस गए. महुअर नदी में पानी तेजी से बढ़ा और लोग टापू पर घिर गए. बड़ोनी पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर उन्हें सुरक्षित निकाला.

दतिया। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया के बाढ़ प्रभावित गांवों में रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लेने पहुंचे, लेकिन इस दौरान वे खुद ही एक घर की छत पर फंस गए. एयरफोर्स की टीम ने उन्हें एयरलिफ्ट कर बाहर निकाला. दरअसल नरोत्तम मिश्रा दतिया में NDRF की मोटर बोट में लाइफ जैकेट पहनकर कोटरा गांव पहुंचे. यहां उन्होंने एक घर में कुछ लोगों को फंसे हुए देखा, तो खुद घर की छत पर चले गए. SDRF ने बचाव कार्य में लोगों को तो सुरक्षित निकाला, लेकिन गृहमंत्री छत पर फंस गए.

इस बीच पानी का बहाव इतना तेज था कि मोटर बोट घर तक नहीं पहुंच पा रही थी. कुछ देर बाद एयरफोर्स की टीम ने गृहमंत्री को रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया. टीम ने मंत्री से पहले चार ग्रामीणों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया.

एसडीआरएफ की टीम ने गृहमंत्री को किया एयरलिफ्ट

गृहमंत्री ने हवाई और बोट से लिया जायजा

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया और डबरा में बाढ़ प्रभावित गांवों का हवाई और बोट के जरिए दौरा कर रहे थे. उन्होंने दतिया की नदियों में बढ़ रहे जलस्तर का जायजा भी लिया है. इस दौरान बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात कर उनके भोजन-आवास की समुचित व्यवस्था को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि बाढ़ के चलते सिंध नदी के किनारे स्थित गांव बुरी तरह प्रभावित है. सेना और वायुसेना बाढ़ प्रभावित इलाकों में फंसे लोगों का रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रही है.

तेज बहाव में बहे बाइक सवार तीन युवक, जान जोखिम में डालकर पार कर रहे थे पुलिया, एक युवक सुरक्षित, दो की तलाश

बाढ़ के कारण कई गावों से संपर्क टूटा

सिंध नदी का पानी किनारे पर बसे गांवों में घुस गया है. नदी का जलस्तर बढ़ने से इंदरगढ़ क्षेत्र के रूर और कुलैथ गांवों के बीच संपर्क टूट गया. कई अन्य गांव भी एक-दूसरे से कट गए. मंगलवार को लमकना टापू क्षेत्र में डारों ओर पानी बढ़ने से कई लोग इसमें फंस गए. महुअर नदी में पानी तेजी से बढ़ा और लोग टापू पर घिर गए. बड़ोनी पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर उन्हें सुरक्षित निकाला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.