ETV Bharat / state

Datia Accident News: ट्रक ने स्कूटी को मारी टक्कर, 4 लोगों की मौके पर मौत, दिवाली मनाने गांव जा रहा था परिवार - दतिया ट्रक ने स्कूटी को मारी टक्कर

दतिया जिले में तेज रफ्तार का कहर थमते हुए नजर नहीं आ रहा है. ताजा मामला सोमवार को एनएच 44 सीतापुर के पास घटित हुई है. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. दतिया के भांडेर तहसील के ग्राम सोफ्ता के दयाशंकर अपनी पत्नी एवं दो बच्चों के साथ स्कूटी से अपने गांव सोफता जा रहे थे. तभी तेज रफ्तार वाहन ने स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे एक ही परिवार के 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. (Datia Accident News) (Truck Hit scooty in Datia) (4 People Died on The Spot)

Datia Accident News
Datia Accident News
author img

By

Published : Oct 24, 2022, 7:46 PM IST

दतिया जहां पूरा देश दीपावली का पर्व मना रहा है, खुशियां बिखेर रहा है. वहीं एमपी के दतिया में तेज रफ्तार के चलते एक परिवार में मातम पसर गया. दतिया के भांडेर तहसील के सोफ्ता गांव के दयाशंकर ग्वालियर से दीपावली मनाने अपने गांव सोफता जा रहे थे, जैसे ही दयाशंकर गोराघाट थाना क्षेत्र के सीतापुर गांव के करीब पहुंचे तभी ट्रक ने दयाशंकर की स्कूटी को टक्कर मार दी. इस हादसे में चारों की मौके पर ही मौत हो गई. टक्कर इतनी वीभत्स थी के देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए.

MP: रीवा में सोहागी पहाड़ पर 3 वाहनों की भीषण टक्कर, 15 मजदूरों की मौत, 40 घायल

लोगों को घसीटता हुआ ले गया ट्रक चालक: ट्रक ने दयाशंकर उनकी पत्नी रजनी, पुत्र शिवम एवं प्रशांत को बुरी तरह रौंद डाला. वाहन चालक टक्कर मारकर 200 से 300 मीटर तक उक्त लोगों को घसीटता रहा, फिर भी वाहन चालक ने वाहन नहीं रोका. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की जेब से निकले आधार कार्ड के आधार पर परिजनों को सूचित किया. गोराघाट पुलिस ने बड़ी ही मुस्तैदी से चिरूला टोल पर ट्रक चालक को पकड़ लिया. पुलिस ने चारों शवों को जिला अस्पताल दतिया में मेडिकल परीक्षण के लिए रखवा दिया है, साथ ही मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी है.

(Datia Accident News) (Truck Hit scooty in Datia) (4 People Died on The Spot)

दतिया जहां पूरा देश दीपावली का पर्व मना रहा है, खुशियां बिखेर रहा है. वहीं एमपी के दतिया में तेज रफ्तार के चलते एक परिवार में मातम पसर गया. दतिया के भांडेर तहसील के सोफ्ता गांव के दयाशंकर ग्वालियर से दीपावली मनाने अपने गांव सोफता जा रहे थे, जैसे ही दयाशंकर गोराघाट थाना क्षेत्र के सीतापुर गांव के करीब पहुंचे तभी ट्रक ने दयाशंकर की स्कूटी को टक्कर मार दी. इस हादसे में चारों की मौके पर ही मौत हो गई. टक्कर इतनी वीभत्स थी के देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए.

MP: रीवा में सोहागी पहाड़ पर 3 वाहनों की भीषण टक्कर, 15 मजदूरों की मौत, 40 घायल

लोगों को घसीटता हुआ ले गया ट्रक चालक: ट्रक ने दयाशंकर उनकी पत्नी रजनी, पुत्र शिवम एवं प्रशांत को बुरी तरह रौंद डाला. वाहन चालक टक्कर मारकर 200 से 300 मीटर तक उक्त लोगों को घसीटता रहा, फिर भी वाहन चालक ने वाहन नहीं रोका. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की जेब से निकले आधार कार्ड के आधार पर परिजनों को सूचित किया. गोराघाट पुलिस ने बड़ी ही मुस्तैदी से चिरूला टोल पर ट्रक चालक को पकड़ लिया. पुलिस ने चारों शवों को जिला अस्पताल दतिया में मेडिकल परीक्षण के लिए रखवा दिया है, साथ ही मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी है.

(Datia Accident News) (Truck Hit scooty in Datia) (4 People Died on The Spot)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.