ETV Bharat / state

दतिया में सरकारी कुएं पर दबंगों का कब्जा - NH-75 झांसी रोड

दतिया में एक सरकारी कुएं और उसके रास्ते पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है,जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Government wells occupied
सरकारी कुएं पर दबंगों का कब्जा
author img

By

Published : Dec 31, 2020, 1:46 PM IST

दतिया। NH-75 झांसी रोड मारुति नगर टाटा शोरूम के सामने दबंग करतार सिंह कमरिया परासरी बालों ने सरकारी कुएं और वहां से निकलने वाले रास्ते पर कब्जा कर लिया है. जिससे ग्रामीण परेशान हैं.

दतिया में दबंगों का कहर जारी

दतिया में दबंगों का कहर इस कदर बरकरार है कि सरकारी संपत्ति पर भी अपना हक जमाने से पीछे नहीं हट रहे हैं, ऐसा ही एक मामला झांसी रोड पर भी देखने को मिला, यहां एक दंबग व्यक्ति ने सरकारी कुएं और मंदिर से आने वाली जमीन पर कब्जा कर रखा है, ऐसे में ग्रामीणों को मंदिर जाने में परेशानी होती है.

स्थानीय लोगों का आरोप है कि दबंग करतार सिंह सरकारी कुएं में गाय, भैस का गोबर डालता है, जिससे कुएं का अस्तित्व खत्म होता जा रहा है. कॉलोनी में रहने वाले लोगों का आरोप है कि जब उन्होंने दबंग करतार सिंह को ऐसा करने से रोका, तो वह मारपीट करने की धमकी देने लगा.

दतिया। NH-75 झांसी रोड मारुति नगर टाटा शोरूम के सामने दबंग करतार सिंह कमरिया परासरी बालों ने सरकारी कुएं और वहां से निकलने वाले रास्ते पर कब्जा कर लिया है. जिससे ग्रामीण परेशान हैं.

दतिया में दबंगों का कहर जारी

दतिया में दबंगों का कहर इस कदर बरकरार है कि सरकारी संपत्ति पर भी अपना हक जमाने से पीछे नहीं हट रहे हैं, ऐसा ही एक मामला झांसी रोड पर भी देखने को मिला, यहां एक दंबग व्यक्ति ने सरकारी कुएं और मंदिर से आने वाली जमीन पर कब्जा कर रखा है, ऐसे में ग्रामीणों को मंदिर जाने में परेशानी होती है.

स्थानीय लोगों का आरोप है कि दबंग करतार सिंह सरकारी कुएं में गाय, भैस का गोबर डालता है, जिससे कुएं का अस्तित्व खत्म होता जा रहा है. कॉलोनी में रहने वाले लोगों का आरोप है कि जब उन्होंने दबंग करतार सिंह को ऐसा करने से रोका, तो वह मारपीट करने की धमकी देने लगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.