दतिया। NH-75 झांसी रोड मारुति नगर टाटा शोरूम के सामने दबंग करतार सिंह कमरिया परासरी बालों ने सरकारी कुएं और वहां से निकलने वाले रास्ते पर कब्जा कर लिया है. जिससे ग्रामीण परेशान हैं.
दतिया में दबंगों का कहर जारी
दतिया में दबंगों का कहर इस कदर बरकरार है कि सरकारी संपत्ति पर भी अपना हक जमाने से पीछे नहीं हट रहे हैं, ऐसा ही एक मामला झांसी रोड पर भी देखने को मिला, यहां एक दंबग व्यक्ति ने सरकारी कुएं और मंदिर से आने वाली जमीन पर कब्जा कर रखा है, ऐसे में ग्रामीणों को मंदिर जाने में परेशानी होती है.
स्थानीय लोगों का आरोप है कि दबंग करतार सिंह सरकारी कुएं में गाय, भैस का गोबर डालता है, जिससे कुएं का अस्तित्व खत्म होता जा रहा है. कॉलोनी में रहने वाले लोगों का आरोप है कि जब उन्होंने दबंग करतार सिंह को ऐसा करने से रोका, तो वह मारपीट करने की धमकी देने लगा.