दतिया/मुरैना। भयानक समुद्री तूफान बिपरजॉय अब राजस्थान की सीमा से मध्यप्रदेश में प्रवेश करने के बाद चंबल अंचल में भी दस्तक दे दी है, ग्वालियर में भारी बारिश के साथ तेज हवाएं देखने को मिली तो दतिया और मुरैना में तेज हवाओं के साथ छुटपुट बूंदाबांदी भी हुई. बारिश के कारण अंचल के कई इलाकों में पानी भर गया, जिससे लोगों को घरों के बाहर निकलने में भी परेशानी हो रही है. फिलहाल मौसम विभाग के अनुसार अभी तो सिर्फ बिपरजॉय ने दस्तक दी है, कल से यह पूरी तरह सक्रिय होगा.
किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाएगा बिपरजॉयः मौसम विभाग के अनुसार यहां तक आते-आते तूफान काफी कमजोर हुआ है, जिस कारण ग्वालियर चंबल अंचल में बिपरजॉय किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाएगा. बारिश का दौर जरूर चलता रहेगा. तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश से ग्रीष्म कालीन फसलों को जरूर कुछ नुकसान हो सकता है. आज सुबह से ही मौसम में अचानक बदलाव हुआ और तेज हवाओं के साथ हो रही बूंदाबांदी ने भीषण गर्मी से जरूर राहत दी है.
मंगलवार को तेज बारिश के आसारः ग्वालियर, मुरैना और दतिया जिले में तमाम जगहें बारिश हो रही है, तेज हवाओं के साथ रुक-रुक कर पानी बरस रहा है. मौसम विभाग के अनुसार आज मंगलवार को और तेज बारिश की संभावना है. आसमान में काले गहरे बादल छाए हुए हैं, बारिश के कारण मौसम में नमी होने से मौसम खुशनुमा हो गया है. लोगों को तपती गर्मी से कुछ राहत पहुंची है लोग खुशनुमा महसूस कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें :- |
इनका कहना हैः कृषि विज्ञान केंद्र दतिया के वैज्ञानिक आरएस तोमर का कहना है कि "बीज को खेतों में बोने का समय हो गया है, अगर अभी बारिश हो जाती है तो किसान अपने खेतों को तैयार कर लेगा. जुलाई के महीने में उसकी खरीफ की फसल की बोली शुरू हो जाएगी."