दतिया। लॉकडाउन समाप्त होते ही ग्रीन जोन में शामिल दतिया के बाजार को सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक खोला जा रहा है. वहीं सरकार और प्रशासन के द्वारा शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति देने के बावजूद भी शराब ठेकेदारों के द्वारा शराब की दुकान नहीं खोली गई.
दतिया के शराब ठेकेदारों ने कहा कि प्रदेश सरकार के सामने शराब एसोसिएशन के द्वारा मांग रखी गई थी, लेकिन इस पर सहमति न बनने के कारण आज भी दतिया में शराब ठेकेदारों के द्वारा शराब की दुकानें नहीं खोली गईं. जबकि जैसे ही शराब की दुकान खोले जाने की अनुमति आई थी, उसके बाद प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया था और शराब की दुकानों के बाहर नियमों के तहत, सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए सफेद गोल घेरे बनाए गए थे. बावजूद इसके आज शराब ठेकेदार अपनी दुकान पर नहीं पहुंचे और शराब की दुकान बंद ही रहीं.