ETV Bharat / state

कलेक्टर ने बिजली शिकायतों को लेकर दिए आवश्यक निर्देश, कई विभागों के अधिकारी रहे मौजूद - electricity complaint in Datia

दतिया में कलेक्टर रोहित सिंह की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें बिजली की शिकायतों पर तत्परता से ध्यान देने के निर्देश दिए गए. इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.

electricity complaints
बिजली शिकायत
author img

By

Published : Jul 20, 2020, 4:59 PM IST

दतिया। जिले के भाण्डेर और सेवढ़ा क्षेत्र से बिजली की लगातार शिकायतें आ रही हैं, जिसको लेकर कलेक्टर रोहित सिंह ने बैठक आयोजित की. इस बैठक में बिजली की शिकायतों पर तत्परता से ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं.

बिजली समस्याओं का जल्द हो निराकरण

कलेक्टर ने कहा कि इस तरह की शिकायतें नहीं आनी चाहिए और जो शिकायतें आ रही हैं, उनका तत्परता से निराकरण कर विद्युत उपभोक्ताओं को तत्काल राहत दी जानी चाहिए. इसके अलावा उन्होंने कहा कि विद्युत संबंधी समस्याओं पर चर्चा के लिए आगे से अधीक्षण यंत्री विद्युत मंडल टी.एल. बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित करें.

यहां समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में विद्युत समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराने पर कलेक्टर रोहित सिंह ने नाराजगी जताते हुए मध्य प्रदेश विद्युत मंडल के सहायक यंत्री को निर्देश दिए हैं.

अधीक्षण यंत्री उपस्थित नहीं होने पर जताई नाराजगी

कलेक्टर ने अधीक्षण यंत्री के बैठक में उपस्थित नहीं होने पर नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि विद्युत संबंधी समस्याओं पर चर्चा के लिए उनका बैठक में मौजूद रहना आवश्यक है. बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अतेन्द्र सिंह गुर्जर और अपर कलेक्टर विवेक कुमार रघुवंशी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.

दतिया। जिले के भाण्डेर और सेवढ़ा क्षेत्र से बिजली की लगातार शिकायतें आ रही हैं, जिसको लेकर कलेक्टर रोहित सिंह ने बैठक आयोजित की. इस बैठक में बिजली की शिकायतों पर तत्परता से ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं.

बिजली समस्याओं का जल्द हो निराकरण

कलेक्टर ने कहा कि इस तरह की शिकायतें नहीं आनी चाहिए और जो शिकायतें आ रही हैं, उनका तत्परता से निराकरण कर विद्युत उपभोक्ताओं को तत्काल राहत दी जानी चाहिए. इसके अलावा उन्होंने कहा कि विद्युत संबंधी समस्याओं पर चर्चा के लिए आगे से अधीक्षण यंत्री विद्युत मंडल टी.एल. बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित करें.

यहां समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में विद्युत समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराने पर कलेक्टर रोहित सिंह ने नाराजगी जताते हुए मध्य प्रदेश विद्युत मंडल के सहायक यंत्री को निर्देश दिए हैं.

अधीक्षण यंत्री उपस्थित नहीं होने पर जताई नाराजगी

कलेक्टर ने अधीक्षण यंत्री के बैठक में उपस्थित नहीं होने पर नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि विद्युत संबंधी समस्याओं पर चर्चा के लिए उनका बैठक में मौजूद रहना आवश्यक है. बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अतेन्द्र सिंह गुर्जर और अपर कलेक्टर विवेक कुमार रघुवंशी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.