दतिया। उप तहसील इंदरगढ़ में व्यापारी को गोली मारकर लूट का मामला सामने आया है. बदमाशों ने बाइक से घर जा रहे व्यापारी चंद्रप्रकाश शर्मा को गोली मारकर सोने-चांदी के जेवरातों और नगदी से भरा बैग छीनकर मौके से फरार हो गए. बैग में डेढ़ किलो सोना, एक किलो चांदी और डेढ़ लाख नगदी थी.
घटना शहर के बस स्टैंड इलाके की है, जहां चंद्रप्रकाश शर्मा दुकान बंद करके बैग में सोने-चांदी और नगदी लेकर अपने तीन साथियों के साथ बाइक से घर जा रहे थे, तभी अचानक से तीन बाइक सवार आए और हवाई फायर कर व्यापारी से बैग छीनने की कोशिश करने लगे. जब वे कोशिश में कामयाब नहीं हुए, तो उनमें से एक बदमाश ने चंद्रप्रकाश की पीठ पर गोली मार दी और बैग छीनकर भाग गए.
इंदरगढ़ के शीतला गंज में रहने वाले सराफा व्यापारी चंद्रप्रकाश शर्मा की बस स्टैंड पुलिस चौकी के पास मां रतनगढ़ ज्वेलर्स के नाम से दुकान है. जिस बैग को बदमाशों ने छीना, उसमें 1 किलो 600 ग्राम सोना, 1 किलो चांदी और 1 लाख 60 हजार रुपए नगद थे. सोने-चांदी के जेवरों की कीमत 50 लाख रुपए से ज्यादा बताई जा रही है.
घटना के बाद घायल व्यापारी को तुरंत सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया.