ETV Bharat / state

'मेरे चेहरे पर स्याही पोतने से क्या मेरा मुंह काला हो जाएगा'

दतिया के भांडेर में लगे विधायक रक्षा सरोनिया और उनके पति संतराम सिरोनिया के पोस्टर पर कुछ शरारती तत्वों ने काली स्याही पोत दी है.

Black ink on mla and her husband picture
विधायक और उनक पति की तस्वीर पर पोती गई काली स्याही
author img

By

Published : Apr 29, 2021, 9:07 AM IST

दतिया। भांडेर विधानसभा क्षेत्र में लगे पोस्टर पर भांडेर विधायक रक्षा सरोनिया और उनके पति संतराम सिरोनिया की तस्वीर पर काली स्याही पोती गई. ऐसे में माना जा रहा है कि कहीं न कहीं बीजेपी के अंदर चल रही अंदरूनी कलह की वजह से बीजेपी विधायक और उनके पति के प्रति लोगों की नाराजगी नजर आ रही है.

'स्याही पोतने से क्या मेरा मुंह काला हो जाएगा'

भांडेर विधायक रक्षा संतराम सरोनिया का कहना है, 'मेरे चेहरे पर स्याही पोतने से क्या मेरा मुंह काला हो जाएगा. मेरे पति कौन सा गलत काम कर रहे हैं. हम जनता की सेवा कर रहे हैं. जनता ने हमें यहां तक पहुंचाया है'. भांडेर विधायक के पति का कहना है कि 1977 से बीजेपी के टिकट से मेरे बड़े भाई विधायक बने थे. मैं ज्योतिरादित्य सिंधिया का समर्थक हूं, जहां तक सब जानते हैं कि बीजेपी के सिंधिया परिवार का यहीं से उदय हुआ है. जब किसी की मांगे पूरी नहीं होती है तब दबाव बनाने की कोशिश की जाती है. मैं किसी के दबाव में आने वाला नहीं हूं.

अस्पताल में CMO की गुंडागर्दी! शव मांगने पर दे दनादन, तमाशबीन बनी पुलिस

बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष विक्रम सिंह बुंदेला का कहना है कि भांडेर विधायक और उनके पति के पोस्टर पर काली स्याही पोत देने जैसी हरकत की मैं निन्दा करता हूं. वह जनता के द्वारा चुने हुए प्रतिनिधि हैं. अगर किसी को कोई समस्या है, तो वह सामने आएं और अपनी शिकायत दर्ज कराएं. इस तरह की हरकत प्रजातंत्र में ठीक नहीं है. इसकी जांच होनी चाहिए और जो भी दोषी है उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.

दतिया। भांडेर विधानसभा क्षेत्र में लगे पोस्टर पर भांडेर विधायक रक्षा सरोनिया और उनके पति संतराम सिरोनिया की तस्वीर पर काली स्याही पोती गई. ऐसे में माना जा रहा है कि कहीं न कहीं बीजेपी के अंदर चल रही अंदरूनी कलह की वजह से बीजेपी विधायक और उनके पति के प्रति लोगों की नाराजगी नजर आ रही है.

'स्याही पोतने से क्या मेरा मुंह काला हो जाएगा'

भांडेर विधायक रक्षा संतराम सरोनिया का कहना है, 'मेरे चेहरे पर स्याही पोतने से क्या मेरा मुंह काला हो जाएगा. मेरे पति कौन सा गलत काम कर रहे हैं. हम जनता की सेवा कर रहे हैं. जनता ने हमें यहां तक पहुंचाया है'. भांडेर विधायक के पति का कहना है कि 1977 से बीजेपी के टिकट से मेरे बड़े भाई विधायक बने थे. मैं ज्योतिरादित्य सिंधिया का समर्थक हूं, जहां तक सब जानते हैं कि बीजेपी के सिंधिया परिवार का यहीं से उदय हुआ है. जब किसी की मांगे पूरी नहीं होती है तब दबाव बनाने की कोशिश की जाती है. मैं किसी के दबाव में आने वाला नहीं हूं.

अस्पताल में CMO की गुंडागर्दी! शव मांगने पर दे दनादन, तमाशबीन बनी पुलिस

बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष विक्रम सिंह बुंदेला का कहना है कि भांडेर विधायक और उनके पति के पोस्टर पर काली स्याही पोत देने जैसी हरकत की मैं निन्दा करता हूं. वह जनता के द्वारा चुने हुए प्रतिनिधि हैं. अगर किसी को कोई समस्या है, तो वह सामने आएं और अपनी शिकायत दर्ज कराएं. इस तरह की हरकत प्रजातंत्र में ठीक नहीं है. इसकी जांच होनी चाहिए और जो भी दोषी है उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.