ETV Bharat / state

बंगाल की हिंसा का दतिया में विरोध, BJP देगी TMC के खिलाफ धरना - जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र बुधौलिया

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की जीत के बाद उसके कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी और भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ हिंसा को देखते हुए जिला भाजपा आज समूचे जिले में मंडल स्तर पर धरना देगी.

bjp-will-stage-a-sit-in-protest-at-tmc-hooliganism-violence
TMC की गुंडागर्दी-हिंसा, विरोध में मंडल स्तर पर धरना देगी भाजपा
author img

By

Published : May 5, 2021, 12:42 PM IST

दतिया। पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की गुंडागर्दी, हिंसा और तोड़फोड़ के खिलाफ आज जिले के सभी मंडलों पर भाजपा धरना देगी. सोशल डिस्टेंसिंग के साथ जिले के सभी 13 मंडलों में धरना आंदोलन होने जा रहा है. सभी मंडलों में 1 घंटे के सांकेतिक धरने में 20 वरिष्ठ नेता शामिल होंगे.

दरअसल चुनाव में जीत के बाद टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमला किया, इसी के विरोध में भाजपा यह विरोध प्रदर्शन कर रही है. दतिया बीजेपी के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र बुधौलिया ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर अभी हाल ही में संपन्न हुए 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुए, वहीं पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार भाजपा कार्यालय पर तोड़फोड़, आगजनी की, ममता बनर्जी को हराने वाले शुभेन्द्र अधिकारी के ऊपर प्राणघातक हमला किया गया. लगातार पार्टी के कार्यकर्ताओं की निर्मम हत्या किए जाने के विरोध में दतिया जिला इकाई जिले के सभी 13 मंडलों में एक दिवसीय धरना आंदोलन के माध्यम से विरोध प्रकट करेंगे.

श्योपुर: ऑक्सीजन की किल्लत के बाद मदद के लिए आगे आए भाजपा जिला अध्यक्ष

जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र बुधौलिया ने सभी मंडल अध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे अपने-अपने मंडलों सार्वजनिक स्थानों या निजी स्थानों पर 1 घंटे के लिए सांकेतिक धरना देकर, ममता बनर्जी के विरोध प्रकट करते हुए 20 वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ धरना दिया जाएगा. सुरेन्द्र बुधौलिया ने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए मास्क और सैनिटाइजर के साथ 2 गज की दूरी बनाए रखना है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में स्थिति सामान्य होने के कारण यह धरना आयोजित किया जा रहा है और ममता बनर्जी खुद स्वयं अपने विधानसभा क्षेत्र नंदीग्राम से चुनाव हार चुकी है, यह बौखलाहट पार्टी कार्यकर्ताओं पर निकालकर जगह-जगह आगजनी और पार्टी कार्यकर्ताओं की हत्या कराकर पश्चिम बंगाल को अहिंसा की ओर ले जाने का काम कर रही है.

दतिया। पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की गुंडागर्दी, हिंसा और तोड़फोड़ के खिलाफ आज जिले के सभी मंडलों पर भाजपा धरना देगी. सोशल डिस्टेंसिंग के साथ जिले के सभी 13 मंडलों में धरना आंदोलन होने जा रहा है. सभी मंडलों में 1 घंटे के सांकेतिक धरने में 20 वरिष्ठ नेता शामिल होंगे.

दरअसल चुनाव में जीत के बाद टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमला किया, इसी के विरोध में भाजपा यह विरोध प्रदर्शन कर रही है. दतिया बीजेपी के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र बुधौलिया ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर अभी हाल ही में संपन्न हुए 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुए, वहीं पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार भाजपा कार्यालय पर तोड़फोड़, आगजनी की, ममता बनर्जी को हराने वाले शुभेन्द्र अधिकारी के ऊपर प्राणघातक हमला किया गया. लगातार पार्टी के कार्यकर्ताओं की निर्मम हत्या किए जाने के विरोध में दतिया जिला इकाई जिले के सभी 13 मंडलों में एक दिवसीय धरना आंदोलन के माध्यम से विरोध प्रकट करेंगे.

श्योपुर: ऑक्सीजन की किल्लत के बाद मदद के लिए आगे आए भाजपा जिला अध्यक्ष

जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र बुधौलिया ने सभी मंडल अध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे अपने-अपने मंडलों सार्वजनिक स्थानों या निजी स्थानों पर 1 घंटे के लिए सांकेतिक धरना देकर, ममता बनर्जी के विरोध प्रकट करते हुए 20 वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ धरना दिया जाएगा. सुरेन्द्र बुधौलिया ने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए मास्क और सैनिटाइजर के साथ 2 गज की दूरी बनाए रखना है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में स्थिति सामान्य होने के कारण यह धरना आयोजित किया जा रहा है और ममता बनर्जी खुद स्वयं अपने विधानसभा क्षेत्र नंदीग्राम से चुनाव हार चुकी है, यह बौखलाहट पार्टी कार्यकर्ताओं पर निकालकर जगह-जगह आगजनी और पार्टी कार्यकर्ताओं की हत्या कराकर पश्चिम बंगाल को अहिंसा की ओर ले जाने का काम कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.