दतिया। खेल एवं युवा कल्याण विभाग दतिया द्वारा कलेक्टर संजय कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के दिशा निर्देश पर महिला सम्मान कार्यक्रम के तहत साइकिल रैली का आयोजन किया गया.
जिसमें विभिन्न स्कूलों के छात्र एवं समाज सेवी, खिलाड़ी शिक्षक, स्काउट गाइड, खेल प्रशिक्षक मौजूद रहे. और यह रैली स्टेडियम से प्रारंभ होकर राजगढ़ चौराहा, टाउन हॉल, किला बाजार, होते हुए स्टेडियम पर समाप्त हुई.
रैली को हरी झंडी दिखाकर अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी धनंजय मिश्रा ने रवाना किया, इस अवसर पर जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी अरविंद सिंह राणा, सिविल लाइन थाना प्रभारी रविन्द्र गुर्जर, युवा समन्वयक ब्लॉक दतिया, संजय रावत सोनम सिंह राजपूत, महिला एवं बाल विकास अधिकारी अरविंद उपाध्याय, युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र कपिल स्काउट गाइड के सचिव राजेश कतरोलिया, डॉ आशीष पबिया खेल प्रशिक्षक राजेंद्र तिवारी, जितेंद्र शर्मा, अनवर अली, संजय तिवारी, अखिल त्रिपाठी उपस्थित रहे.