ETV Bharat / state

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई, वसूला गया जुर्माना - Mask delivered

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई, साथ ही उन लोगों को मास्क दिए गए, जो बिना मास्क के बाजार में घूम रहे थे. पढ़िए पूरी खबर.

datia
दतिया
author img

By

Published : May 12, 2020, 9:41 PM IST

दतिया। लॉकडाउन के दौरान जिले में मिली छूट का कुछ लोग फायदा उठाकर लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं. इंदरगढ़ में स्थानीय प्रशासन ने बिना मास्क लगाए सड़कों पर घूम रहे लोगों पर जुर्माने की कार्रवाई की. जिला मुख्यालय और इंदरगढ़ कस्बे में प्रशासनिक अधिकारियों ने सुबह से ही ऐसे लोगों पर कार्रवाई शुरू कर दी थी. कार्रवाई के दौरान लोगों पर 100 रुपये का जुर्माना लगाया गया और मास्क पहनने की सलाह भी दी गई है.

अलग-अलग जगहों से करीब 7 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया. जबकि इंदरगढ़ में तहसीलदार दीपक यादव के नेतृत्व में बिना मास्क के घर से बाहर निकलने वाले राहगीरों और दुकानदारों पर 50 से 100 रुपए का जुर्माना किया गया. करीब 40 राहगीरों और दुकानदारों पर चालानी कार्रवाई की गई.

प्रशासन के अधिकारियों ने मास्क न लगाए लोगों को मास्क भी दिए और मास्क लगाकर घर से निकलने की समझाइश दी. तहसीलदार दीपक यादव ने नगर परिषद सीएमओ विजय बहादुर सिंह के साथ कस्बे की पुलिस चौकी, भांडेर तिराहा, शीतला गंज, मेन बाजार मास्क लगाने का अभियान चलाया.

सोमवार को जिला कलेक्टर रोहित सिंह ने कुछ समय बाजारों का निरीक्षण किया था. ग्रीन जोन में दी जा रही छूट की जानकारी दी थी, लेकिन दुकानदारों द्वारा बरती जा रही लापरवाही को देखते हुए ये कार्रवाई की गई है. कलेक्टर ने स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के निर्देश दिए हैं.

दतिया। लॉकडाउन के दौरान जिले में मिली छूट का कुछ लोग फायदा उठाकर लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं. इंदरगढ़ में स्थानीय प्रशासन ने बिना मास्क लगाए सड़कों पर घूम रहे लोगों पर जुर्माने की कार्रवाई की. जिला मुख्यालय और इंदरगढ़ कस्बे में प्रशासनिक अधिकारियों ने सुबह से ही ऐसे लोगों पर कार्रवाई शुरू कर दी थी. कार्रवाई के दौरान लोगों पर 100 रुपये का जुर्माना लगाया गया और मास्क पहनने की सलाह भी दी गई है.

अलग-अलग जगहों से करीब 7 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया. जबकि इंदरगढ़ में तहसीलदार दीपक यादव के नेतृत्व में बिना मास्क के घर से बाहर निकलने वाले राहगीरों और दुकानदारों पर 50 से 100 रुपए का जुर्माना किया गया. करीब 40 राहगीरों और दुकानदारों पर चालानी कार्रवाई की गई.

प्रशासन के अधिकारियों ने मास्क न लगाए लोगों को मास्क भी दिए और मास्क लगाकर घर से निकलने की समझाइश दी. तहसीलदार दीपक यादव ने नगर परिषद सीएमओ विजय बहादुर सिंह के साथ कस्बे की पुलिस चौकी, भांडेर तिराहा, शीतला गंज, मेन बाजार मास्क लगाने का अभियान चलाया.

सोमवार को जिला कलेक्टर रोहित सिंह ने कुछ समय बाजारों का निरीक्षण किया था. ग्रीन जोन में दी जा रही छूट की जानकारी दी थी, लेकिन दुकानदारों द्वारा बरती जा रही लापरवाही को देखते हुए ये कार्रवाई की गई है. कलेक्टर ने स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के निर्देश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.