दतिया। जिलेभर में अपराधों की रोकथाम, आरोपियों की धरपकड़ और गंभीर मामलों के निराकरण के लिए अभियान चलाया जा रहा है, जहां पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर द्वारा अभियान संबंधी आदेश और निर्देशों के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरडी प्रजापति और एसडीओपी सुमित अग्रवाल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गिरीश शर्मा सहित पुलिस टीम ने 5 सितंबर यानी शनिवार को हत्या के मामले में सफलता हासिल करते हुए 24 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी खाती बाबा स्थित हुकुम गांव पुर के पास देखे गए हैं, जिसके आधार पर तस्दीक के लिए हमराह फोर्स को रवाना कर दिया गया.
मौका स्थल पर पहुंचकर आरोपी सूरज राजपूत, आरोपी लखन राजपूत और आरोपी नवल किशोर राजपूत भागने लगे, जिन्हें फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा गया. इस संबंध में सख्ती से पूछताछ करने के बाद आरोपियों ने मृतक के साथ मारपीट करने का जुर्म कबूला, जहां गंभीर चोटों की वजह से इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत हो गई.
आरोपियों के विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया. इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी गिरीश शर्मा, सब उप निरीक्षक प्रतिपाल सिंह, सब उप निरीक्षक मनोज बाथम, आरक्षक राहुल चौहान, आरक्षक अनिल वाजपेयी, आरक्षक कामता प्रसाद, आरक्षक ज्ञानेंद्र, आरक्षक चालक कैलाश माझी की अहम भूमिका रही.