ETV Bharat / state

दतिया में एमपी यूपी बॉर्डर पर जब्त हुआ 30 किलो चांदी, जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Oct 22, 2020, 7:25 AM IST

दतिया में मध्यप्रदेश और यूपी बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान एक कार से 30 किलो चांदी जब्त की गई है. जिसकी बाजार में कीमत 18 लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने कार को भी जब्त कर लिया है और दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

Silver seized
चांदी जब्त

दतिया। मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं, जिसके मद्देनजर संबंधित जिलों में आचार संहिता लागू है. जिला प्रशासन लगातार वाहन चेकिंग अभियान चला रहा है. इसी दौरान दतिया जिले में मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश सीमा पर एक कार से 30 किलो चांदी जब्त की गई है. फिलहाल पुलिस ने चांदी समेत कार को जब्त कर लिया है, साथ ही दो लोगों को भी हिरासत में लिया गया है. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. जब्त की गई चांदी की कीमत लगभग 18 लाख रुपए बताई जा रही है.

मध्य प्रदेश- उत्तर प्रदेश सीमा पर पुलिस चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान झांसी से चार पहिया वाहन में सवार दो लोगों उनाव की तरफ आ रहे थे. चेकिंग के दौरान उनाव थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुशवाहा और SIT की टीम ने कार को रोक और तलाशी ली, चेकिंग के दौरान कार से 30 किलो चांदी बरामद की गई. जब कार सवार के चांदी के बारे में पूछा गया, तो वो कोई उचित जवाब नहीं दे पाया. पुलिस और SIT की टीम ने दोनों को हिरासत में ले लिया है. फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. दतिया के भांडेर विधानसभा सीट पर उपचुनाव चल रहा है, जिसकी वजह से प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है.

दतिया। मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं, जिसके मद्देनजर संबंधित जिलों में आचार संहिता लागू है. जिला प्रशासन लगातार वाहन चेकिंग अभियान चला रहा है. इसी दौरान दतिया जिले में मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश सीमा पर एक कार से 30 किलो चांदी जब्त की गई है. फिलहाल पुलिस ने चांदी समेत कार को जब्त कर लिया है, साथ ही दो लोगों को भी हिरासत में लिया गया है. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. जब्त की गई चांदी की कीमत लगभग 18 लाख रुपए बताई जा रही है.

मध्य प्रदेश- उत्तर प्रदेश सीमा पर पुलिस चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान झांसी से चार पहिया वाहन में सवार दो लोगों उनाव की तरफ आ रहे थे. चेकिंग के दौरान उनाव थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुशवाहा और SIT की टीम ने कार को रोक और तलाशी ली, चेकिंग के दौरान कार से 30 किलो चांदी बरामद की गई. जब कार सवार के चांदी के बारे में पूछा गया, तो वो कोई उचित जवाब नहीं दे पाया. पुलिस और SIT की टीम ने दोनों को हिरासत में ले लिया है. फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. दतिया के भांडेर विधानसभा सीट पर उपचुनाव चल रहा है, जिसकी वजह से प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.