ETV Bharat / state

दतिया में ट्रक की टक्कर से दो बाइक सवार युवकों की मौत, एक घायल

दतिया जिले के सेवड़ा चुंगी बाइपास पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी, इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे की इलाज के दौरान मौत हो गई.

Sabotage with truck
ट्रक के साथ तोड़फोड़
author img

By

Published : Jun 3, 2020, 3:25 PM IST

दतिया। सेवड़ा चुंगी बाइपास मोड़ पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने तीन बाइक सवार युवकों को रौंद दिया, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरे ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया, जबकि एक अन्य घायल का इलाज अभी जारी है. जानकारी के अनुसार तीनों युवक बाइक में पेट्रोल भरवाने जा रहे थे, तभी इंदरगढ़ की ओर से आ रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें एक 15 साल के किशोर की मौके पर ही मौत हो गई.

हादसे में घायल हुए अन्य दो युवकों को जिला अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया है. गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक में तोड़फोड़ कर चक्काजाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भी प्रदर्शनकारियों की झड़प हो गई. इस दौरान लोगों ने प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को बुलाने की मांग की है.

घटना के बाद हाइवे पर लोगों ने जाम लगा दिया, जो अपर कलेक्टर विवेक रघुवंशी की समझाइश पर स्थानीय लोगों ने खोल दिया. पुलिस ने ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है. वहीं दो युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा. घटना से ग्रामीणों में बहुत आक्रोश है. सभी जल्द से जल्द ट्रक चालक को पकड़ने की मांग कर रहे हैं.

दतिया। सेवड़ा चुंगी बाइपास मोड़ पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने तीन बाइक सवार युवकों को रौंद दिया, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरे ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया, जबकि एक अन्य घायल का इलाज अभी जारी है. जानकारी के अनुसार तीनों युवक बाइक में पेट्रोल भरवाने जा रहे थे, तभी इंदरगढ़ की ओर से आ रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें एक 15 साल के किशोर की मौके पर ही मौत हो गई.

हादसे में घायल हुए अन्य दो युवकों को जिला अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया है. गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक में तोड़फोड़ कर चक्काजाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भी प्रदर्शनकारियों की झड़प हो गई. इस दौरान लोगों ने प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को बुलाने की मांग की है.

घटना के बाद हाइवे पर लोगों ने जाम लगा दिया, जो अपर कलेक्टर विवेक रघुवंशी की समझाइश पर स्थानीय लोगों ने खोल दिया. पुलिस ने ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है. वहीं दो युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा. घटना से ग्रामीणों में बहुत आक्रोश है. सभी जल्द से जल्द ट्रक चालक को पकड़ने की मांग कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.