दतिया। बड़ौनी पुलिस और आबकारी कि संयुक्त कार्रवाई में गांव सहदोरा में कच्ची शराब जब्त कर लहान भट्टी नष्ट किया गया.
कच्ची शराब और लहान किया नष्ट
दतिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल सिंह मौर्य के नेतृत्व में आबकारी ने गांव सहदोरा में पुष्पेंद्र परमार, ब्रजेन्द्र परमार के घर से 135 लीटर लहान,25 लीटर हाथ भट्टी और कच्ची शराब भट्टी व शराब निर्माण के अन्य सामान जब्त कर नष्ट करने का काम किया.
आबकारी विभाग ने की कार्रवाई
उक्त कार्रवाई में
- थाना बड़ौनी पुलिस आबकारी
- उप निरीक्षक अनिरुद्ध खानवलकर
आबकारी से आरक्षक अवधेश भदौरिया, अशोक शर्मा,विकास पाठक, बड़ौनी से सउनि राजेश कुमार,आरक्षक शिवराम गुर्जर, जसवंत सिंह, भूपेंद्र सिंह,रविन्द्र यादव, योगेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, अनिलकान्त, महिला आर. प्रमिला की मुख्य भूमिका रही.