दमोह। 'आपकी सरकार, आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत प्रदेश की स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभु राम चौधरी हटा विधानसभा के रनेह गांव पहुंचे, जहां उन्होंने सबसे पहले डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का अनावरण किया. उन्होने बाबा साहेब के पद चिन्हों पर चलने और उनसे प्रेरणा लेने की बात कही.
प्रभुराम चौधरी ने कहा कि हटा विधानसभा सहित पूरे जिले को पिछली सरकार ने विकास में पीछे धकेल दिया, जिसे कांग्रेस की सरकार अब पटरी पर लाने का प्रयास कर रही है. प्रदेश के मुखिया कमलनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में जल्द ही विकास की गंगा बहेगी. एक-एक वचन को कांग्रेस सरकार पूरा करेगी.
वहीं बसपा से पथरिया विधायक रामबाई ने भीमराव अंबेडकर को दिल में बसाने की लोगों से अपील की. रामबाई ने कहा कि सौ जन्म तक बाबा साहेब की ऋणी रहूंगी. कभी उनकी पार्टी को छोड़कर नहीं जाऊंगी चाहे कुछ भी हो.
वहीं पूरे कार्यक्रम के दौरान अव्यवस्थाएं हावी रही. कार्यक्रम में पानी तक की व्यवस्था नहीं थी. जनपद पंचायत के अधिकारी-कर्मचारी कई दिनों से कार्यक्रम का ढोल पीटकर भीड़ जुटाने का प्रयास किया गया था, लेकिन कार्यक्रम में मौजूद ग्रामीणों को पानी तक नसीब नहीं हुआ.