ETV Bharat / state

Ambulance 108 Damoh Negligence : सड़क हादसे में घायल युवक को अस्पताल से नहीं मिली एंबुलेंस, मौत 108 Service - damoh latest news

दमोह जिले में सड़क दुर्घटना में घायल एक युवक को सरकारी अस्पातल (District Hospital Damoh Negligence) से एंबुलेंस न मिलने के कारण उसकी मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि समय पर एंबुलेंस (108 ambulance Service Damoh negligence) मिल जाती तो मृतक की जान बच सकती थी.

Man died after injured in accident
घायल युवक को अस्पताल से नहीं मिली एंबुलेंस
author img

By

Published : Jun 15, 2022, 2:00 PM IST

Updated : Jun 15, 2022, 3:10 PM IST

दमोह। जिले में स्वास्थ्य सेवाएं अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ चुकी हैं. पिछले सप्ताह ही हटा में एंबुलेंस के अभाव में एक युवक अपने पिता को हाथ ठेले पर लेकर अस्पताल पहुंचा था. इसके बाद भी स्वास्थ्य सेवाओं में कोई सुधार नहीं आया. एक युवक की मौत इसी अव्यवस्था के कारण हो गई. मामला जिला अस्पताल (District Hospital Damoh) का है. घटना के संबंध में अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं.

Man died after injured in accident
घायल युवक को अस्पताल से नहीं मिली एंबुलेंस

बटियागढ़ से जिला अस्पताल रेफर किया : मंगलवार की देर शाम नरसिंहगढ़ निवासी 23 वर्षीय युवक सुरेंद्र सिंह एक शादी समारोह में सम्मिलित होने के लिए फुटेरा गया हुआ था. लौटते समय ग्राम मोठा के निकट उसका एक्सीडेंट हो गया, जिसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बटियागढ़ में भर्ती कराया गया. वहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल (District Hospital Damoh) रेफर कर दिया गया. जिला अस्पताल में भी उपचार की पर्याप्त व्यवस्था ना होने के कारण डॉक्टर ने उसे जबलपुर रेफर किया, लेकिन उसे शासकीय एंबुलेंस नहीं मिली, जिससे उसकी मौत हो गई.

समय पर नहीं मिली एंबुलेंस : मृतक के पिता करन सिंह का कहना है कि उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. इसलिए प्राइवेट एंबुलेंस के लिए उनके पास रुपए नहीं थे, जबकि सरकारी एंबुलेंस उन्हें समय पर उपलब्ध नहीं हो सकी. वह बार-बार अस्पताल प्रबंधन (District Hospital Damoh Negligence) से निवेदन करते रहा कि एंबुलेंस उपलब्ध करा दें, लेकिन एंबुलेंस नहीं मिली. उनके बेटे की देर रात अस्पताल में ही मौत हो गई.

Bhopal Hospitals raid : आयुष्मान योजना से जुड़े अस्पतालों की कारगुजारियों की शिकायतों के बाद ताबड़तोड़ छापे

पीड़ित पिता का आरोप : मृतक के पिता का आरोप है कि एंबुलेंस सेवा 108 को कई बार फोन लगाया (108 ambulance Service Damoh negligence) लेकिन कोई व्यवस्था नहीं हुई. मृतक के पिता का कहना है कि एंबुलेंस समय पर मिल जाती तो उनके बेटे की जान बच सकती थी. अब इस घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन ने मौन साध लिया है.(Man died after injured in accident) (Man not get ambulance then died)

दमोह। जिले में स्वास्थ्य सेवाएं अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ चुकी हैं. पिछले सप्ताह ही हटा में एंबुलेंस के अभाव में एक युवक अपने पिता को हाथ ठेले पर लेकर अस्पताल पहुंचा था. इसके बाद भी स्वास्थ्य सेवाओं में कोई सुधार नहीं आया. एक युवक की मौत इसी अव्यवस्था के कारण हो गई. मामला जिला अस्पताल (District Hospital Damoh) का है. घटना के संबंध में अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं.

Man died after injured in accident
घायल युवक को अस्पताल से नहीं मिली एंबुलेंस

बटियागढ़ से जिला अस्पताल रेफर किया : मंगलवार की देर शाम नरसिंहगढ़ निवासी 23 वर्षीय युवक सुरेंद्र सिंह एक शादी समारोह में सम्मिलित होने के लिए फुटेरा गया हुआ था. लौटते समय ग्राम मोठा के निकट उसका एक्सीडेंट हो गया, जिसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बटियागढ़ में भर्ती कराया गया. वहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल (District Hospital Damoh) रेफर कर दिया गया. जिला अस्पताल में भी उपचार की पर्याप्त व्यवस्था ना होने के कारण डॉक्टर ने उसे जबलपुर रेफर किया, लेकिन उसे शासकीय एंबुलेंस नहीं मिली, जिससे उसकी मौत हो गई.

समय पर नहीं मिली एंबुलेंस : मृतक के पिता करन सिंह का कहना है कि उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. इसलिए प्राइवेट एंबुलेंस के लिए उनके पास रुपए नहीं थे, जबकि सरकारी एंबुलेंस उन्हें समय पर उपलब्ध नहीं हो सकी. वह बार-बार अस्पताल प्रबंधन (District Hospital Damoh Negligence) से निवेदन करते रहा कि एंबुलेंस उपलब्ध करा दें, लेकिन एंबुलेंस नहीं मिली. उनके बेटे की देर रात अस्पताल में ही मौत हो गई.

Bhopal Hospitals raid : आयुष्मान योजना से जुड़े अस्पतालों की कारगुजारियों की शिकायतों के बाद ताबड़तोड़ छापे

पीड़ित पिता का आरोप : मृतक के पिता का आरोप है कि एंबुलेंस सेवा 108 को कई बार फोन लगाया (108 ambulance Service Damoh negligence) लेकिन कोई व्यवस्था नहीं हुई. मृतक के पिता का कहना है कि एंबुलेंस समय पर मिल जाती तो उनके बेटे की जान बच सकती थी. अब इस घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन ने मौन साध लिया है.(Man died after injured in accident) (Man not get ambulance then died)

Last Updated : Jun 15, 2022, 3:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.