ETV Bharat / state

एक ही घर में लगी दो बार आग, पहले बेटी और अब मां की मौत, इलाके में फैली सनसनी

दमोह के हटा में एक व्रद्ध की आग लगने से मौत हो गयी. जिससे इलाके में सनसनी फैल गयी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरु कर दी.

woman died in a fire in Damoh
एक ही घर मे दूसरी बार आग लगने से हुई मौत
author img

By

Published : Jan 5, 2020, 3:01 AM IST

दमोह। जिले के सुभाष वार्ड में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिसमें एक वृद्ध महिला की जली हुई लाश उसके ही घर के अंदर मिली है. यह पहली बार नहीं है जब इस घर में किसी की जली हुई लाश मिली हो. इसके पहले भी इस घर में जली हुई लाश मिलने का मामला सामने आ चुका है. पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही एफएसएल की टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच की. जिसके बाद पुलिस मममले की जांच में जुटी हुई है.

एक ही घर मे दूसरी बार आग लगने से हुई मौत

जानकारी के मुताबिक हटा के सुभाष वार्ड में रहने वाले शेलेन्द्र सैनी के मकान में आग लगने से बुजुर्ग जानकी सैनी की मौत हो गई है. इसके पहले इसी मकान में आग लगाई गई थी. जिसमे चमेली सैनी की हत्या कर आग लगाई गई थी. लेकिन अब यह उसी की मां की मौत भी आग से जल जाने के कारण हुई हैं. परिजन कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं. बुजुर्ग महिला का शव कमरे के अंदर दरवाजे के पास पड़ा हुआ मिला है. जिसमे ऊपर का हिस्सा बुरी तरह जल गया है. घटना के समय घर मे कोई भी मौजूद नही था. जिससे किसी भी कारण का पता लगाया जा सके. शव के पास से केरोसीन की बॉटल मिली है.

इस मामले पर एफएसएल की टीम की प्रमुख किरण सिंह ने पहुंचकर मामले की जांच की. वही पुलिस का कहना है कि मामले की सूक्ष्मता से जांच के बाद ही पूरे घटनाक्रम का खुलासा हो सकेगा. वही हटा में एक ही घर में एक ही परिवार के 2 सदस्यों की एक के बाद एक पहले बेटी फिर मां की आग से जल जाने के बाद हुई मौत से हड़कंप मचा हुआ है.

दमोह। जिले के सुभाष वार्ड में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिसमें एक वृद्ध महिला की जली हुई लाश उसके ही घर के अंदर मिली है. यह पहली बार नहीं है जब इस घर में किसी की जली हुई लाश मिली हो. इसके पहले भी इस घर में जली हुई लाश मिलने का मामला सामने आ चुका है. पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही एफएसएल की टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच की. जिसके बाद पुलिस मममले की जांच में जुटी हुई है.

एक ही घर मे दूसरी बार आग लगने से हुई मौत

जानकारी के मुताबिक हटा के सुभाष वार्ड में रहने वाले शेलेन्द्र सैनी के मकान में आग लगने से बुजुर्ग जानकी सैनी की मौत हो गई है. इसके पहले इसी मकान में आग लगाई गई थी. जिसमे चमेली सैनी की हत्या कर आग लगाई गई थी. लेकिन अब यह उसी की मां की मौत भी आग से जल जाने के कारण हुई हैं. परिजन कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं. बुजुर्ग महिला का शव कमरे के अंदर दरवाजे के पास पड़ा हुआ मिला है. जिसमे ऊपर का हिस्सा बुरी तरह जल गया है. घटना के समय घर मे कोई भी मौजूद नही था. जिससे किसी भी कारण का पता लगाया जा सके. शव के पास से केरोसीन की बॉटल मिली है.

इस मामले पर एफएसएल की टीम की प्रमुख किरण सिंह ने पहुंचकर मामले की जांच की. वही पुलिस का कहना है कि मामले की सूक्ष्मता से जांच के बाद ही पूरे घटनाक्रम का खुलासा हो सकेगा. वही हटा में एक ही घर में एक ही परिवार के 2 सदस्यों की एक के बाद एक पहले बेटी फिर मां की आग से जल जाने के बाद हुई मौत से हड़कंप मचा हुआ है.

Intro:बेटी की हत्या कर जलाया था,अब माँ की आग लगने से हुई मौत
हटा के सुभाष वार्ड में व्रद्ध की आग लगने से मौत,इलाके में फैली सनसनी
एक ही घर मे दूसरी बार आग लगने से हुई मौत.......

एंकर/-  हटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सुभाष वार्ड में एक सनसनीखेज घटनाक्रम सामने आया है/जिसमें एक वृद्ध महिला की जली हुई लाश उसके ही घर के अंदर मिली है/यह पहला मौका नहीं है जब इस घर में किसी की जली हुई लाश मिली हो/इसके पहले भी इस घर में जली हुई लाश मिलने का मामला सामने आ चुका है/पुलिस को मामले की जानकारी लगने के बाद एफएसएल की टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच की गई/जांच के बाद ही महिला के जलकर मृत्यु हो जाने का खुलासा हो सकेगा...


Body:विओ/- जानकारी के मुताबिक हटा के सुभाष वार्ड में रहने वाले शेलेन्द्र सैनी के मकान में आग लगने से बुजुर्ग जानकी सैनी की मौत हो गई है/इसके पहले इसी मकान में आग लगाई गई थी/जिसमे चमेली सैनी की हत्या कर आग लगाई गई थी/लेकिन अब यह उसी की माँ की मौत भी आग से जल जाने के कारण हुई हैं/परिजन कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं/ बुजुर्ग महिला का शव कमरे के अंदर दरवाजे के पास पड़ा हुआ मिला है/जिसमे जानकी सैनी के ऊपर का हिस्सा बुरी तरह जल गया है/घटना के समय घर मे कोई भी मौजूद नही था/शव के पास से केरोसीन की बॉटल मिली है.

बाईट/- विजय मिश्रा हटा टीआई (चेम्बर में कुर्सी पर बैठे हुए)


Conclusion:विओ/- इस मामले पर एफएसएल की टीम की प्रमुख किरण सिंह के द्वारा मौका स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की गई है/वही हटा पुलिस का कहना है कि मामले की सूक्ष्मता से जांच के बाद ही पूरे घटनाक्रम का खुलासा हो सकेगा/वही हटा में एक ही घर में एक ही परिवार के 2 सदस्यों की एक के बाद एक पहले बेटी फिर मां की आग से जल जाने के बाद हुई मौत से हड़कंप के हालात और चर्चाओं का बाजार गर्म होता नजर आ रहा है......

बाईट/- शेलेन्द्र सेनी (मृतिका का नाती ,परिजन) (जैकिट पहने, गले मे साल डाले हुए,रेड कुर्सी पर बैठा हुआ है)

बाईट/- केएल सेनी (मृतिका के परिजन चश्मा लगाए हुए खड़े हैं)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.