ETV Bharat / state

दमोह के दंगल में किसका होगा मंगल ? सुबह 8 बजे से शुरू होगी काउंटिंग

दमोह उपचुनाव के लिए आज होने वाली मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई है. दमोह के पॉलिटेक्निक कॉलेज में बनाए गए मतगणना स्थल में सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी.

Design photo
डिजाइन फोटो
author img

By

Published : May 2, 2021, 5:30 AM IST

Updated : May 2, 2021, 7:41 AM IST

दमोह। राहुल लोधी के इस्तीफे के बाद खाली हुई दमोह विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए आज मतगणना होगी. दमोह की जनता ने राहुल लोधी के कांग्रेस छोड़ बीजेपी में जाने के फैसले को सही माना है या अजय टंडन के हाथ को अपना साथ दिया है इसका फैसला आज हो जाएगा. मतगणना स्थल पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. दमोह के पॉलिटेक्निक कॉलेज में 26 राउंड की गिनती होगी. इसके लिए दो कमरों में 7-7 टेबल लगाई गई है. मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी. मतगणना स्थल में प्रवेश करने वाले सभी अधिकारियों, कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट किया गया है. मतगणना स्थल में प्रवेश करने वाले सभी मीडिया कर्मियों के भी एक दिन पहले कोरोना एंटीजन टेस्ट किए गए हैं.

कांग्रेस के अजय-बीजेपी के राहुल में टक्कर

दमोह उपचुनाव में मुख्य मुकाबला बीजेपी के उम्मीदवार राहुल सिंह लोधी और कांग्रेस उम्मीदवार अजय टंडन के बीच माना जा रहा है. दमोह विधानसभा, सीट कांग्रेस विधायक राहुल सिंह लोधी के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी, राहुल सिंह लोधी 2020 में 28 सीटो पर हुए उपचुनाव के 9 दिन पहले कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए थे.

8 बजे से शुरू होगी मतगणना

मतगणना शुरू करने से पहले पॉलिटेक्निक कॉलेज के उन दोनों कमरों को सेनेटाइज किया जाएगा, जहां मतगणना होना है. सुबह 8 बजे से शुरू होने वाली मतगणना में सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती होगी. इसके बाद ईवीएम में कैद वोटों की गिनती होगी. मतगणना स्थल पर कोविड के नियमों का सख्ती से पालन करवाया जाएगा. मतगणना कक्ष में मास्क, ग्लव्स को अनिवार्य किया गया है. मतगणना स्थल में बिना टेस्ट के किसी की एंट्री नहीं होगी.

2018 से 14 फीसदी कम मतदान

दमोह उपचुनाव में 17 अप्रैल को 59.81 फीसदी मतदान हुआ. 2018 के मुकाबले यह आंकड़ा 14.64 फीसदी कम है. 2018 में दमोह में 74.45 फीसदी मतदान हुआ था. जानकारों के अनुसार कोरोना के चलते मतदान का प्रतिशत गिरा. मतदान कम होने पर बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं के भी अपने-अपने दावे हैं. दमोह विधानसभा सीट की बात करें, तो यहां कुल मतदाताओं की संख्या 2.39 लाख है, इसमें 1.24 लाख पुरूष मतदाता और 1.15 महिला मतदाता शामिल हैं.

मैदान में है 22 प्रत्याशी

दमोह उपचुनाव में 22 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमाने उतरे थे. इसमें बीजेपी से राहुल लोधी और कांग्रेस से अजय टंडन मैदान में थे. बीजेपी प्रत्याशी राहुल लोधी के चचेरे भाई वैभव सिंह लोधी ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पर्चा भरकर मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने की कोशिश की थी. लेकिन जानकारों के मुताबिक दमोह में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच का ही है. ऐसे में बीजेपी के राहुल लोधी के सिर जीत का सेहरा सजेगा या कांग्रेस के अजय टंडन के सिर जीत का ताज चढ़ेगा ये आज तय हो जाएगा.

26 राउंड में होगी गिनती

दमोह उपचुनाव में कुल 22 प्रत्याशी मैदान में जिनकी किस्मत का फैसला आज होने वाला है. 26 राउंड की मतगणना के लिए पॉलिटेक्निक कॉलेज के दो कमरों में 7-7 टेबल लगाई गई है. एक बार में 14 पोलिंग स्टेशन की गिनती होगी, इसमें एक कक्ष में 7 और दूसरे कक्ष में 7 मशीनों से वोटों की गिनती होगी. सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती होगी उसके बाद ईवीएम से काउंटिंग शुरू की जाएगी.

जीत के बाद नहीं होगी जश्न की अनुमति

उपचुनाव की मतगणना के बाद जीत का जश्न मनाने पर चुनाव आयोग ने पाबंदी लगाई है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए चुनाव आयोग ने जीत के बाद रैली, जुलूस, आमसभा समेत भीड़ इकट्ठा करके किसी भी तरह का जश्न मनाने पर रोक लगाई है. इसका उल्लंघन होने पर चुनाव आयोग ने सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी है.

दमोह। राहुल लोधी के इस्तीफे के बाद खाली हुई दमोह विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए आज मतगणना होगी. दमोह की जनता ने राहुल लोधी के कांग्रेस छोड़ बीजेपी में जाने के फैसले को सही माना है या अजय टंडन के हाथ को अपना साथ दिया है इसका फैसला आज हो जाएगा. मतगणना स्थल पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. दमोह के पॉलिटेक्निक कॉलेज में 26 राउंड की गिनती होगी. इसके लिए दो कमरों में 7-7 टेबल लगाई गई है. मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी. मतगणना स्थल में प्रवेश करने वाले सभी अधिकारियों, कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट किया गया है. मतगणना स्थल में प्रवेश करने वाले सभी मीडिया कर्मियों के भी एक दिन पहले कोरोना एंटीजन टेस्ट किए गए हैं.

कांग्रेस के अजय-बीजेपी के राहुल में टक्कर

दमोह उपचुनाव में मुख्य मुकाबला बीजेपी के उम्मीदवार राहुल सिंह लोधी और कांग्रेस उम्मीदवार अजय टंडन के बीच माना जा रहा है. दमोह विधानसभा, सीट कांग्रेस विधायक राहुल सिंह लोधी के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी, राहुल सिंह लोधी 2020 में 28 सीटो पर हुए उपचुनाव के 9 दिन पहले कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए थे.

8 बजे से शुरू होगी मतगणना

मतगणना शुरू करने से पहले पॉलिटेक्निक कॉलेज के उन दोनों कमरों को सेनेटाइज किया जाएगा, जहां मतगणना होना है. सुबह 8 बजे से शुरू होने वाली मतगणना में सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती होगी. इसके बाद ईवीएम में कैद वोटों की गिनती होगी. मतगणना स्थल पर कोविड के नियमों का सख्ती से पालन करवाया जाएगा. मतगणना कक्ष में मास्क, ग्लव्स को अनिवार्य किया गया है. मतगणना स्थल में बिना टेस्ट के किसी की एंट्री नहीं होगी.

2018 से 14 फीसदी कम मतदान

दमोह उपचुनाव में 17 अप्रैल को 59.81 फीसदी मतदान हुआ. 2018 के मुकाबले यह आंकड़ा 14.64 फीसदी कम है. 2018 में दमोह में 74.45 फीसदी मतदान हुआ था. जानकारों के अनुसार कोरोना के चलते मतदान का प्रतिशत गिरा. मतदान कम होने पर बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं के भी अपने-अपने दावे हैं. दमोह विधानसभा सीट की बात करें, तो यहां कुल मतदाताओं की संख्या 2.39 लाख है, इसमें 1.24 लाख पुरूष मतदाता और 1.15 महिला मतदाता शामिल हैं.

मैदान में है 22 प्रत्याशी

दमोह उपचुनाव में 22 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमाने उतरे थे. इसमें बीजेपी से राहुल लोधी और कांग्रेस से अजय टंडन मैदान में थे. बीजेपी प्रत्याशी राहुल लोधी के चचेरे भाई वैभव सिंह लोधी ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पर्चा भरकर मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने की कोशिश की थी. लेकिन जानकारों के मुताबिक दमोह में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच का ही है. ऐसे में बीजेपी के राहुल लोधी के सिर जीत का सेहरा सजेगा या कांग्रेस के अजय टंडन के सिर जीत का ताज चढ़ेगा ये आज तय हो जाएगा.

26 राउंड में होगी गिनती

दमोह उपचुनाव में कुल 22 प्रत्याशी मैदान में जिनकी किस्मत का फैसला आज होने वाला है. 26 राउंड की मतगणना के लिए पॉलिटेक्निक कॉलेज के दो कमरों में 7-7 टेबल लगाई गई है. एक बार में 14 पोलिंग स्टेशन की गिनती होगी, इसमें एक कक्ष में 7 और दूसरे कक्ष में 7 मशीनों से वोटों की गिनती होगी. सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती होगी उसके बाद ईवीएम से काउंटिंग शुरू की जाएगी.

जीत के बाद नहीं होगी जश्न की अनुमति

उपचुनाव की मतगणना के बाद जीत का जश्न मनाने पर चुनाव आयोग ने पाबंदी लगाई है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए चुनाव आयोग ने जीत के बाद रैली, जुलूस, आमसभा समेत भीड़ इकट्ठा करके किसी भी तरह का जश्न मनाने पर रोक लगाई है. इसका उल्लंघन होने पर चुनाव आयोग ने सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी है.

Last Updated : May 2, 2021, 7:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.