दमोह। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर जबेरा में राम रथ यात्रा निकाली गई, इस दौरान भगवान राम की पूजा कर नारे लगाए गए. डॉ अश्वनी नामदेव ने कहा कि 500 बर्षो की प्रतीक्षा के बाद कोर्ट के अनुमति से राम मंदिर का निर्माण कार्य किया जा रहा है, निर्माण कार्य में बहुत अधिक धन राशि का उपयोग होना है, बड़े बड़े उद्योगपति भी सहयोग दे रहे हैं, सभी लोगों से सहयोग के लिए ये रथ आ रहा है, सभी के सहयोग से इस मंदिर का निर्माण कार्य शीघ्र हो, हर व्यक्ति इस पुण्य कार्य से जुड़े,परिवार के हर सदस्य का राम मंदिर निर्माण में सहयोग हो, इसी विषय को लेकर आज यह राम रथ भ्रमण की शुरुआत की गई.
थाना प्रभारी सहित हिंदू संगठन के लोग हुए शामिल
राम रथ को रवाना करने में थाना प्रभारी कमलेश तिवारी, डॉ अश्विनी नामदेव, विनोद मलैया, रवि शंकर बाजपई,पी डी प्रजापति ,वेनी नामदेव,अनुज बाजपई,मुकेश ठाकुर ,विजय गुप्ता,संतोष बाजपई,चित्तर सिंह,बीरेंद्र राय, टेकसिंह, दयाराम, देशराज सहित बड़ी संख्या में विश्व हिन्दू परिषद के सदस्यों की उपस्थित रहे.