दमोह। जिले में जबेरा जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम बंसीपुर आज भी शासन की योजनाओ से वंछित है. ग्रामवासियों का कहना है कि गांव में सीसी रोड नहीं है, जिससे ग्रामवासियों को आने जाने के लिए कीचड़ से निकलना पड़ता है. साथ ही यहां पानी के निकलने की भी समुचित व्यवस्था नहीं है.
वहीं गांव में रहने वाला एक दिवयांग युवक का कहना है कि रास्ते में पानी निकासी की समुचित व्यवस्था न होने कच्ची सड़क पर कीचड़ हो जाता है, जिससे रोजाना उसकी ट्रायसायकिल कीचड़ में फस जाती है, जिसे वो लोगों की मदद से निकलवाते है. इसी तरह की परेशानी और भी लोगों को आती है, जिसकी वजह से भी ग्रामीण परेशान है.
ग्रामीणों का कहना है कि इसकी शिकायत करीब दो साल से कलेक्टर, सीएम हेल्पलाइन पर इसकी शिकायत के बाद, शासन द्वारा कार्य कराने के निर्देश भी दिए गए, लेकिन यहां गांव के ही कुछ दबंग लोगों का कब्जा होने से सीसी सड़क का निर्माण कार्य नहीं हो पाया. इसी के लेकर आज परेशान ग्रामीणों ने कलेक्टर के नाम तहसीलदारो ज्ञापन सौंपा है. साथ ही जल्दी समस्या के निराकरण की मांग की है.