ETV Bharat / state

पुलिस बनी संवेदनहीन, कहा- पहले घायल को थाने लेकर आओ, फिर दर्ज होगी रिपोर्ट - दमोह

दमोह जिले में पुलिस की संवेदनहीनता का मामला सामने आया है. मारपीट की रिपोर्ट दर्ज करवाने अस्पताल पहुंचे परिजनों को पुलिस ने ये कह कर लौटा दिया कि पहले घायल को अस्पताल से लेकर आओ. हालांकि पीड़ित की हालत देखकर बाद में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई.

Family taking injured on stretcher
घायल को स्ट्रेचर पर ले जाते परिजन
author img

By

Published : Dec 10, 2019, 1:30 PM IST

दमोह। जिले की पथरिया तहसील में पुलिस की लापरवाही का मामला सामने आया है. आपसी रंजिश में हुई मारपीट में घायल युवक के परिजन जब आरोपियों के खिलाफ थाना में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे, तो पुलिस ने कहा 'पहले घायल को थाना लाओ फिर शिकायत दर्ज होगी'. परिजन घायल को अस्पताल से स्ट्रेचर पर ही थाने ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही पुलिस की एक गाड़ी मिल गई. पुलिस ने मरीज की हालत देखकर उसे फिर से अस्पताल ले जाने को कह दिया. बिगड़ती हालत को देखते हुए पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

पुलिस की संवेदनहीनता

इस तरह परिजन घायल को सड़क पर लेकर घूमते रहे. मामला लखरोनी गांव का है. जहां गांव के दो युवकों ने इमरत पटेल के साथ मारपीट की. जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया.

दमोह। जिले की पथरिया तहसील में पुलिस की लापरवाही का मामला सामने आया है. आपसी रंजिश में हुई मारपीट में घायल युवक के परिजन जब आरोपियों के खिलाफ थाना में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे, तो पुलिस ने कहा 'पहले घायल को थाना लाओ फिर शिकायत दर्ज होगी'. परिजन घायल को अस्पताल से स्ट्रेचर पर ही थाने ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही पुलिस की एक गाड़ी मिल गई. पुलिस ने मरीज की हालत देखकर उसे फिर से अस्पताल ले जाने को कह दिया. बिगड़ती हालत को देखते हुए पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

पुलिस की संवेदनहीनता

इस तरह परिजन घायल को सड़क पर लेकर घूमते रहे. मामला लखरोनी गांव का है. जहां गांव के दो युवकों ने इमरत पटेल के साथ मारपीट की. जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया.

Intro:झगडे में घायल युवक को स्ट्रेचर पर सड़को पर घुमाने मजबूर हुए लोग

पुलिस वालों ने कहा घायल लाओ तो अस्पताल के स्ट्रेचर पर ले गए मरीज को पुलिस थाने 

Anchor. अक्सर पुलिस थानों में पुलिस वालों को रिपोर्ट दर्ज ना करना पड़े इसके लिए वो कई बहाने बनाते है. ख़ास तौर पर छोटे शहरों और कस्बाई इलाकों में पुलिस वालो के ये बहाने आम है. लेकिन दमोह में वर्दीवालों के बहाने के बाद जो तश्वीरें सामने आई है वो आपको हिला कर रख देंगी. कहीं ना कहीं हमारे सिस्टम को भी शर्मशार करती है. अब ज़रा देखिये अस्पताल का स्ट्रेचर जिस पर मरीजों को लिटा कर यहाँ से वहां किया जाता है. लेकिन यहाँ देखिये स्ट्रेचर सड़क पर घूम रहा है. उस पर मरीज भी है और मरीज के परिवार वाले उसे सड़कों पर घुमा रहे है. ये सब ये लोग शौक में नहीं कर रहे बल्कि पुलिस वालों को थाने में ही मरीज चाहिए था. लिहाजा घायल मरीज को लोग स्ट्रेचर पर लिटा कर थाने ले गये.


Body:Vo. मामला दमोह के पथरिया का है. जहाँ झगडे में गंभीर रूप से घायल एक शख्स इमरत आदिवासी को उसके परिजन पथरिया के सरकारी अस्पताल लेकर आये. इमरत को गंभीर चोटें थी लिहाजा उसके परिजन उसे सीधे अस्पताल ले गए. अस्पताल में इलाज चल रहा था और पीड़ित पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराना चाहते थे. इमरत के परिवार वाले पथरिया पुलिस थाने गए लेकिन यहाँ पुलिस वालों ने मामले को टालने के लिए उनसे कह दिया की घायल को लेकर आओ तब रिपोर्ट दर्ज होगी. मजबूरन इमरत के परिवार वालों ने उसे अस्पताल के स्ट्रेचर पर लिटाया और फिर उसी स्ट्रेचर को सड़क पर धक्का देते हुए वो पुलिस थाने तक गए. जब थाने में मौजूद अफसरों ने हालत देखी तो फ़ौरन मरीज को अस्पताल ले जाने के लिए कहा और बेबस आदिवासी फिर स्ट्रेचर को धक्का  देते हुए अस्पताल मरीज वापस ले गए. ये सब जिसने भी देखा वो सिस्टम को कोसते नजर आये. वही अपने आप में हैरान कर देने वाले इस मामले के बाद अस्पताल में अफरातफरी मच गई. इमरत की हालात ठीक नहीं थी, लिहाजा इसे जिला अपस्ताल रेफर किया है. वहीँ पुलिस अब कह रही है की फरियादी की रिपोर्ट पर मामला कायम किया गया है और जाँच जारी है.

बाइट- गेंदाबाई - इमरत की मां पथरिया दमोह

बाइट- आर के कुसमाकर -थाना प्रभारी पथरिया दमोह


Conclusion:Vo. गंभीर रूप से घायल मरीज को रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए स्ट्रेचर पर लेट कर थाने जाना पड़ा. वहीं जब अधिकारियों को इसकी जानकारी लगी तो उन्होंने उसे पथरिया अस्पताल वापस भेजा. वहीं गंभीर हालत होने पर दमोह जिला अस्पताल रेफर किया गया है. पुलिस का यह चेहरा निश्चित ही मानवीय संवेदना से परे नजर आता है.

आशीष कुमार
ईटीवी भारत दमोह
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.