दमोह। कोतवाली पुलिस ने आदर्श आचार संहिता उल्लंघन करने पर बसपा प्रत्याशी जितेंद्र खरे का वाहन जब्त कर लिया है. पुलिस का कहना है कि आचार संहिता का पालन नहीं करने पर ये कार्रवाई की गयी है.
दमोह लोकसभा सीट से बसपा उम्मीदवार जितेंद्र कुमार खरे के प्रचार वाहन में लगाए गए पोस्टर सहित प्रचार सामग्री में मुद्रक एवं प्रकाशक का नाम अंकित नहीं किए जाने के चलते कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई की है. टीआई रविंद्र गौतम ने बताया कि वाहन को प्रचार के लिए अनुमति दी गई है, लेकिन वाहन में लगाए गए बैनर-पोस्टर में आचार संहिता के परिपालन में प्रकाशक का नाम अंकित नहीं होने पर वाहन को जब्त किया गया है.
टीआई ने बताया कि मामला दर्ज किए जाने के बाद जांच की जा रही है. लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर लगी आचार संहिता के पालन में अभी तक भाजपा एवं कांग्रेस पर उल्लंघन के मामले दर्ज हो चुके हैं. अब बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी के वाहन पर भी आचार संहिता के उल्लंघन का मामला कायम किया जा चुका है.