दमोह। कोरोना महामारी के प्रकोप से लोगों को बचाने के लिए केन्द्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल और विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी ने सामुदायिक स्वस्थ केंद्र का औचक निरीक्षण किया. जहां मरीजों के लिए आवश्यक सुविधाओं और अस्पताल में उपलब्ध संसाधनों की जानकारी ली. सामुदायिक स्वस्थ केंद्र में पदस्थ मेडिकल ऑफिसर डॉ. प्रोमी कोष्ठा से केंद्रीय मंत्री ने बातचीत की.
'संकटमोचन' बने कैलाश विजयवर्गीय, रिलायंस रिफाइनरी जामनगर से होगी ऑक्सीजन की सप्लाई
जबेरा में शासकीय महाविद्यालय में 50 बेड कोविड सेंटर बनाने की बात की. उन्होंने कहा कि यदि कोई कमी है या आती है तो हमे जानकारी दे. आवश्यक स्टाप उपलब्ध हो और यदि कमी आती है, तो हमारे कार्यकर्ता वॉलेंटियार का कार्य करेंगे. महामारी की इस घड़ी में सभी अपना सहयोग दे और सामुदायिक स्वस्थ केंद्र को शीघ्र ऑक्सीजन सिलेंडर, मेडिसीन और रेमडेसीविर इंजेक्शन उपलब्ध कराए जाएंगे.