दमोह। मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री बनाए गए प्रहलाद पटेल ने अपने संसदीय क्षेत्र दमोह पहुंचने पर ईटीवी भारत से बातचीत की. पर्यटन एवं संस्कृति विभाग का मंत्री बनाए जाने पर प्रहलाद पटेल ने कहा कि बुंदेलखंड अंचल में पर्यटन और संस्कृति के लिए काफी संभावनाएं हैं, जिन पर काम किया जाएगा. प्रहलाद पटेल बुंदेलखंड अंचल की दमोह लोकसभा सीट से दूसरी बार सांसद चुने गए हैं.
दमोह जिले के प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र बांदकपुर धाम पहुंचे प्रहलाद पटेल ने भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने के बाद कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय की जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसमें वे एक विजन के तहत काम करेंगे. स्वेतंत्रता आंदोलन में बुंदेलखंड अंचल के योगदान को विश्व के मानस पटल पर ले जाने का प्रयास करेंगे. पुरातात्विक महत्व के स्थानों का विस्तार करना भी उनका प्रमुख लक्ष्य है. वहीं, धार्मिक एवं आध्यात्मिक स्थलों को भी बढ़ावा देने के लिए वे हमेशा प्रयास करते रहेंगे.
अपने आर्दश ग्राम बांदकपुर को पर्यटक स्थल के रुप में एक अलग पहचान दिलाए जाने के सवाल पर मंत्री ने कहा कि बांदकपुर के विकास के लिए तेजी से काम किया जाएगा. इस क्षेत्र की एक अलग मान्यता है, इस मंदिर का पुरातात्विक और ऐतिहासिक महत्व है. इसलिए इस क्षेत्र में काम किया जाएगा. बुंदेलखंड अंचल के साथ-साथ पूरे देश में जो ऐतिहासिक धरोहरें और पर्यटन स्थल हैं. अगर उनकों में उनका सही स्थान दिलाने में कामयाब हो गया तो हमारा इस विभाग का मंत्री बनना सफल हो जाएगा.
बता दे, बुंदेलखंड में दमोह एकमात्र जिला था, जिसे आजादी के बाद से लेकर अब तक केंद्र में कोई प्रतिनिधित्व नहीं मिला था, लेकिन मोदी सरकार में इस बार दमोह के सांसद प्रहलाद पटेल को न केवल केंद्रीय मंत्री बनाया गया, बल्कि बुंदेलखंड अंचल की संस्कृति एवं पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भी उनको यही मंत्रालय दिया गया है. जिससे दमोह के साथ पूरे बुंदेलखंड में पर्यटन की संभावनाओं को तलाशा जा सके.