दमोह। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में एक बार फिर इजाफा हुआ है. दो नए मरीज मिलने के बाद जिले में कुल मरीजों की संख्या 8 हो गई है. एक मरीज पटेरा ब्लॉक और दूसरा हटा क्षेत्र का है. रिपोर्ट का हवाला देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है कि अभी तक जिले में कोरोना से किसी की मौत नही हुई है.
भोपाल से चलकर एक युवक दमोह पहुंचा था, जिसका इलाज दमोह में किया जा रहा है. इस मरीज को मिलाकर 9 मरीजों का इलाज जिला अस्पताल में हो रहा है. पुष्कर से आए एक युवक की बटियागढ़ में मौत हुई है. इस युवक की सैंपलिंग की गई थी, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. युवक की मौत की वजह दूसरी बताई जा रही है.
जिले में कोरोना मरीजों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है. बाजार खुलने और सोशल डिस्टेंस का पालन नही करने पर कोरोना का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में लोगों को सतर्कता बरतने की जरुरत है, जिससे संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सके.