ETV Bharat / state

नाना-नानी के घर खुशी मनाने गए थे दो बच्चे, नदी में डूबकर मौत, घर में पसरा मातम - जबेरा थाना अंतर्गत

दमोह के जबेरा थाना अंतर्गत ग्राम कोरता में छुट्टी मनाने नाना नानी के घर आए दो बच्चे घाट में नहाते वक्त डूब गए जिनकी मौत हो गई.

damoh news , drowning in river , नदी में डूबने से मौत, नाना नानी के घर, जबेरा थाना अंतर्गत, दमोह न्यूज
नानी के यहां आए बच्चे नदी में डूबे
author img

By

Published : Nov 28, 2019, 6:38 PM IST

दमोह। जबेरा के कोरता गांव में गुरुवार को दर्दनाक हादसा हो गया. नाना-नानी के घर आए दो बच्चों की नदी में नहाते वक्त डूबरकर मौत हो गई. जानकारी के अनुसार गोविंद (6 साल) और गोलू (5 साल) अपनी मां के साथ ननिहाल आए थे.

बुधवार शाम को दोनों बच्चे गोलू और गोविन्द अचानक घर से कॉलोनी के घर के पास बने घाट पर नहाने चल दिए. जिसके बारे में घर वालों को भी कोई जानकारी नहीं थी, जब काफी देर बाद भी बच्चे घर नहीं लौटे तो मां ढूढंने निकल गई पर बच्चो का कुछ पता नहीं चला.

नानी के घर गए 2 बच्चों की नदी में डूबकर मौत

नदी में मिली दोनों बच्चों की लाश
अगले दिन गांव वाले घाट पर नहाने पहुंचे तब बच्चो की लाश नदी में तैरती मिली जिससे अफरा तफरा मच गई. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई जबेरा पुलिस थाना प्रभारी एम के सिंह सहित स्टाफ के साथ पहुंचे.

वहीं बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया गया है.

दमोह। जबेरा के कोरता गांव में गुरुवार को दर्दनाक हादसा हो गया. नाना-नानी के घर आए दो बच्चों की नदी में नहाते वक्त डूबरकर मौत हो गई. जानकारी के अनुसार गोविंद (6 साल) और गोलू (5 साल) अपनी मां के साथ ननिहाल आए थे.

बुधवार शाम को दोनों बच्चे गोलू और गोविन्द अचानक घर से कॉलोनी के घर के पास बने घाट पर नहाने चल दिए. जिसके बारे में घर वालों को भी कोई जानकारी नहीं थी, जब काफी देर बाद भी बच्चे घर नहीं लौटे तो मां ढूढंने निकल गई पर बच्चो का कुछ पता नहीं चला.

नानी के घर गए 2 बच्चों की नदी में डूबकर मौत

नदी में मिली दोनों बच्चों की लाश
अगले दिन गांव वाले घाट पर नहाने पहुंचे तब बच्चो की लाश नदी में तैरती मिली जिससे अफरा तफरा मच गई. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई जबेरा पुलिस थाना प्रभारी एम के सिंह सहित स्टाफ के साथ पहुंचे.

वहीं बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया गया है.

Intro:
नाना नानी के घर आये दो बच्चों की नदी में डूबने से मौत

जबेरा- थाना अंतर्गत ग्राम कोरता में गुरुवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा घटित होने की खबर सामने आई।जिसमें अपने नाना के घर आए दो बच्चे बच्चों की नदी में डूबने जाने से दर्दनाक मौत हो गई।प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम कोरता निवासी शिव नारायण पटेल की लड़की मेंदा बाई की शादी ग्राम बिजौरी नरसिंहगढ़ निवासी अशोक पटेल के साथ हुई है।लड़की अपने दो बच्चे गोविन्द(6 वर्ष) और गोलू(5वर्ष) को लेकर अपने मायके करीब पांच-छह दिन पूर्व भी आई हुई थी। लड़की मैदा के पिता शिवनारायण पटेल खेतों की रखवाली का कार्य करते हैं। जबकि शिवनारायण का मकान कोरता की कॉलोनी में स्थित है। मेंदा इसी कालोनी वाले घर मे रुकी हुई थी ।गत दिवस बुधवार की शाम दोनों लड़के गोविन्द और गोलु अचानक घर से कॉलोनी के घर से पास में ही स्थित गांव घाट की नदी की ओर घूमने नहाने के लिए चल पड़े। बच्चों ने इसकी जानकारी भी परिवार को नहीं दी।जबकि दोनों बच्चों को शाम रात तक बच्चो की माँ मेदा बाई ढूंढते रहे।लेकिन गोविन्द और गोलू दोनों का पता नही चला।गुरुवार की सुबह है जब गांव के लोग नदी नहाने गए तो दोनों बच्चों की शोक नदी में उतर आते हुए मिले इसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दी गई जबेरा पुलिस थाना प्रभारी एम के सिंह सहित स्टाफ के साथ पहुंचे। उन्होंने लाश का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए जबेरा लाया गया।घटना की खबर सुनकर दोनों बालकों के नाना नानी माता का रो रो कर बुरा हाल है।Body:नाना नानी के घर आये दो बच्चों की नदी में डूबने से मौत

जबेरा- थाना अंतर्गत ग्राम कोरता में गुरुवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा घटित होने की खबर सामने आई।जिसमें अपने नाना के घर आए दो बच्चे बच्चों की नदी में डूबने जाने से दर्दनाक मौत हो गई।प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम कोरता निवासी शिव नारायण पटेल की लड़की मेंदा बाई की शादी ग्राम बिजौरी नरसिंहगढ़ निवासी अशोक पटेल के साथ हुई है।लड़की अपने दो बच्चे गोविन्द(6 वर्ष) और गोलू(5वर्ष) को लेकर अपने मायके करीब पांच-छह दिन पूर्व भी आई हुई थी। लड़की मैदा के पिता शिवनारायण पटेल खेतों की रखवाली का कार्य करते हैं। जबकि शिवनारायण का मकान कोरता की कॉलोनी में स्थित है। मेंदा इसी कालोनी वाले घर मे रुकी हुई थी ।गत दिवस बुधवार की शाम दोनों लड़के गोविन्द और गोलु अचानक घर से कॉलोनी के घर से पास में ही स्थित गांव घाट की नदी की ओर घूमने नहाने के लिए चल पड़े। बच्चों ने इसकी जानकारी भी परिवार को नहीं दी।जबकि दोनों बच्चों को शाम रात तक बच्चो की माँ मेदा बाई ढूंढते रहे।लेकिन गोविन्द और गोलू दोनों का पता नही चला।गुरुवार की सुबह है जब गांव के लोग नदी नहाने गए तो दोनों बच्चों की शोक नदी में उतर आते हुए मिले इसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दी गई जबेरा पुलिस थाना प्रभारी एम के सिंह सहित स्टाफ के साथ पहुंचे। उन्होंने लाश का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए जबेरा लाया गया।घटना की खबर सुनकर दोनों बालकों के नाना नानी माता का रो रो कर बुरा हाल है।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.