ETV Bharat / state

विधायक पति पर कसा शिकंजा: आवास पर JCB तैनात - विधायक आवास पर कसा शिकंजा

सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद प्रशासन ने विधायक रामबाई के पति पर शिकंजा कसना शुरु कर दिया है. प्रशासन JCB लेकर उनके आवास पर पहुंच गया. विधायक आवास की कड़ी घेराबंदी कर दी गई है.

JCB at mla house
विधायक के घर जेसीबी
author img

By

Published : Mar 17, 2021, 7:54 PM IST

दमोह। पथरिया से बीएसपी विधायक राम बाई के पति गोविंद परिहार तक एसटीएफ बुधवार को पहुंच गई . एसटीएफ ने गिरफ्तारी की अधिकारिक पुष्टि नहीं की है. गोविंद सिंह परिहार हटा के बहुचर्चित देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड मामले में मुख्य आरोपी है. वो दो साल से फरार चल रहा है. चार दिन पहले ही मामले में सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को फटकार लगाई थी.

विधायक आवास पर JCB तैनात

सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद जागी सरकार

सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद हरकत में आई सरकार ने गोविंद परिहार को पकड़ने के लिए शिकंजा कस दिया था. इसके बाद डीजे विपिन माहेश्वरी दमोह पहुंचे. गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दिशा-निर्देश जारी किए थे. बुधवार को सागर नाका स्थित विधायक निवास पर पुलिस और अन्य प्रशासनिक अधिकारी अतिक्रमण हटाने जेसीबी लेकर पहुंच गए. विधायक रामबाई के निवास का काफी हिस्सा अतिक्रमण की चपेट में है. मंगलवार को भी एसटीएफ टीम ने विधायक रामबाई के सरकारी निवास पर दबिश दी थी, लेकिन वहां ना तो विधायक मिली और ना ही उनके पति गोविंद परिहार. एसटीएफ की टीम वहां पर मौजूद कर्मचारियों से पूछताछ कर रवाना हो गई थी.

विधायक पति गोविंद सिंह परिहार गिरफ्तार: काम आई SC की फटकार

विधायक के निवास पर JCB तैनात

सुप्रीम कोर्ट में सरकार की किरकिरी के बाद पूरे मामले की जांच एसटीएफ एडीजी विपिन माहेश्वरी कर रहे हैं. वह जांच के लिए मंगलवार देर शाम भोपाल से हटा पहुंचे. यहां उन्होंने रेस्ट हाउस में अधिकारियों से बात की. एडीजी करीब 40 मिनट तक हटा में रुके .इसके बाद दमोह चले गए. विधायक राम बाई के निवास पर दोपहर करीब 4 बजे पुलिस अधिकारी, तहसीलदार, आर आई और पटवारी फोर्स के साथ पहुंच गए.

दमोह। पथरिया से बीएसपी विधायक राम बाई के पति गोविंद परिहार तक एसटीएफ बुधवार को पहुंच गई . एसटीएफ ने गिरफ्तारी की अधिकारिक पुष्टि नहीं की है. गोविंद सिंह परिहार हटा के बहुचर्चित देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड मामले में मुख्य आरोपी है. वो दो साल से फरार चल रहा है. चार दिन पहले ही मामले में सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को फटकार लगाई थी.

विधायक आवास पर JCB तैनात

सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद जागी सरकार

सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद हरकत में आई सरकार ने गोविंद परिहार को पकड़ने के लिए शिकंजा कस दिया था. इसके बाद डीजे विपिन माहेश्वरी दमोह पहुंचे. गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दिशा-निर्देश जारी किए थे. बुधवार को सागर नाका स्थित विधायक निवास पर पुलिस और अन्य प्रशासनिक अधिकारी अतिक्रमण हटाने जेसीबी लेकर पहुंच गए. विधायक रामबाई के निवास का काफी हिस्सा अतिक्रमण की चपेट में है. मंगलवार को भी एसटीएफ टीम ने विधायक रामबाई के सरकारी निवास पर दबिश दी थी, लेकिन वहां ना तो विधायक मिली और ना ही उनके पति गोविंद परिहार. एसटीएफ की टीम वहां पर मौजूद कर्मचारियों से पूछताछ कर रवाना हो गई थी.

विधायक पति गोविंद सिंह परिहार गिरफ्तार: काम आई SC की फटकार

विधायक के निवास पर JCB तैनात

सुप्रीम कोर्ट में सरकार की किरकिरी के बाद पूरे मामले की जांच एसटीएफ एडीजी विपिन माहेश्वरी कर रहे हैं. वह जांच के लिए मंगलवार देर शाम भोपाल से हटा पहुंचे. यहां उन्होंने रेस्ट हाउस में अधिकारियों से बात की. एडीजी करीब 40 मिनट तक हटा में रुके .इसके बाद दमोह चले गए. विधायक राम बाई के निवास पर दोपहर करीब 4 बजे पुलिस अधिकारी, तहसीलदार, आर आई और पटवारी फोर्स के साथ पहुंच गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.