ETV Bharat / state

दमोह: तीन और मरीज हुए डिस्चार्ज, जिला अस्पताल में करा रहे थे कोरोना का इलाज

दमोह के दो और कोरोना मरीजों ने बीमारी को मात दे दी है, ये मरीज कोरोना पॉजिटिव होने के बाद जिला अस्पताल से इलाज करा रहे थे, ठीक होने पर अब इन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है.

Damoh
Damoh
author img

By

Published : May 31, 2020, 2:53 PM IST

दमोह। कोरोना वॉरियर्स के साहस का ही परिणाम है कि दमोह जिले में पॉजिटिव निकले कोरोना मरीज को इलाज देने के लिए जहां प्रशासनिक मुस्तैदी दिखाई गई, वही डॉक्टर ने भी पूरी शिद्दत के साथ यह काम किया और इसी का परिणाम है कि दो और मरीजों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दी गई है.

जिला अस्पताल आरएमओ डॉ पटेल

दमोह जिला अस्पताल में दो मरीजों के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद उन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. वहीं अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा इनका इलाज किया गया और 1 दिन पहले ही इनकी कोरोना रिपोर्ट के लिए सैंपल लेकर सागर भेजा गया. वहां से रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद कोरोना मरीजों को अब डिस्चार्ज कर दिया गया है.

जिला अस्पताल के आरएमओ डॉ पटेल ने बताया कि 19 मई को चौरई और सलैया हटरी निवासी दो लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर से जिला अस्पताल इलाज के लिए लाया गया था. इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. वहीं 1 दिन पहले जांच में जब इनकी रिपोर्ट इलाज के बाद नेगेटिव निकली है, जिनको अब डिस्चार्ज किया जा रहा है.

बता दें, कि चंद दिन पहले ही एक मरीज को डिस्चार्ज किया जा चुका है. जिसकी रिपोर्ट भी नेगेटिव निकली थी. वो जिले का पहला पेशेंट था. दो और मरीजों के ठीक होने के बाद अब दमोह के अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या 22 हो गई है. वहीं तीन मरीज इलाज के बाद घर लौट गए हैं. अभी तक जिले में 25 मरीज इलाज के लिए भर्ती कराए जा चुके हैं.

तीन मरीजों को डिस्चार्ज करने के दौरान डॉक्टर ने बताया कि वे लोग हमेशा ही लोगों की सेवा करने के लिए तत्पर हैं, तीन मरीज ठीक करने के बाद उनका मनोबल बढ़ गया है आशा करते हैं कि जो भी भर्ती मरीज हैं उन सभी का बेहतर इलाज कर पाएंगे.

दमोह। कोरोना वॉरियर्स के साहस का ही परिणाम है कि दमोह जिले में पॉजिटिव निकले कोरोना मरीज को इलाज देने के लिए जहां प्रशासनिक मुस्तैदी दिखाई गई, वही डॉक्टर ने भी पूरी शिद्दत के साथ यह काम किया और इसी का परिणाम है कि दो और मरीजों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दी गई है.

जिला अस्पताल आरएमओ डॉ पटेल

दमोह जिला अस्पताल में दो मरीजों के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद उन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. वहीं अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा इनका इलाज किया गया और 1 दिन पहले ही इनकी कोरोना रिपोर्ट के लिए सैंपल लेकर सागर भेजा गया. वहां से रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद कोरोना मरीजों को अब डिस्चार्ज कर दिया गया है.

जिला अस्पताल के आरएमओ डॉ पटेल ने बताया कि 19 मई को चौरई और सलैया हटरी निवासी दो लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर से जिला अस्पताल इलाज के लिए लाया गया था. इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. वहीं 1 दिन पहले जांच में जब इनकी रिपोर्ट इलाज के बाद नेगेटिव निकली है, जिनको अब डिस्चार्ज किया जा रहा है.

बता दें, कि चंद दिन पहले ही एक मरीज को डिस्चार्ज किया जा चुका है. जिसकी रिपोर्ट भी नेगेटिव निकली थी. वो जिले का पहला पेशेंट था. दो और मरीजों के ठीक होने के बाद अब दमोह के अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या 22 हो गई है. वहीं तीन मरीज इलाज के बाद घर लौट गए हैं. अभी तक जिले में 25 मरीज इलाज के लिए भर्ती कराए जा चुके हैं.

तीन मरीजों को डिस्चार्ज करने के दौरान डॉक्टर ने बताया कि वे लोग हमेशा ही लोगों की सेवा करने के लिए तत्पर हैं, तीन मरीज ठीक करने के बाद उनका मनोबल बढ़ गया है आशा करते हैं कि जो भी भर्ती मरीज हैं उन सभी का बेहतर इलाज कर पाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.