ETV Bharat / state

अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गिरोह का पर्दाफाश, 3 आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Jun 26, 2019, 8:40 AM IST

हथियारों की सप्लाई और तस्करी में लिप्त अंतरराज्यीय गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता पाई है. इनके पास से 6 हथियार और 3 जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं.

बरामद हथियार

दमोह। जिले की पथरिया पुलिस ने हथियारों की सप्लाई करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है. गिरोह मध्य प्रदेश के अलावा दूसरे राज्यों में भी हथियार सप्लाई करता था. पथरिया रेलवे स्टेशन पर 3 युवकों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से 6 आधुनिक हथियार और 3 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं. वहीं पुलिस इन लोगों से पूछताछ में जुटी है.

अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गिरोह

दमोह जिले की पथरिया पुलिस को सूचना मिली थी कि दमोह रेलवे स्टेशन पर 3 युवक संदिग्ध हालत में घूम रहे हैं, जो हथियारों की तस्करी करते हैं. पुलिस ने पथरिया थाना अंतर्गत ही निवास करने वाले कल्लू, गणेश और हबीब खान को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ शुरू की. पूछताछ के दौरान तीन में से एक युवक ने हथियारों की तस्करी और सप्लाई की बात कबूल कर ली. वहीं इनसे मिली जानकारी पर 6 आधुनिक हथियार और 3 जिंदा कारतूस बरामद किए गए.

पूछताछ के दौरान पता चला कि इन 3 तस्करों में से कल्लू को दिल्ली की एसटीएफ ने कुछ महीने पहले दो दर्जन आधुनिक हथियारों के साथ गिरफ्तार किया था. अब इसे दमोह से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस इन तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

दमोह। जिले की पथरिया पुलिस ने हथियारों की सप्लाई करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है. गिरोह मध्य प्रदेश के अलावा दूसरे राज्यों में भी हथियार सप्लाई करता था. पथरिया रेलवे स्टेशन पर 3 युवकों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से 6 आधुनिक हथियार और 3 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं. वहीं पुलिस इन लोगों से पूछताछ में जुटी है.

अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गिरोह

दमोह जिले की पथरिया पुलिस को सूचना मिली थी कि दमोह रेलवे स्टेशन पर 3 युवक संदिग्ध हालत में घूम रहे हैं, जो हथियारों की तस्करी करते हैं. पुलिस ने पथरिया थाना अंतर्गत ही निवास करने वाले कल्लू, गणेश और हबीब खान को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ शुरू की. पूछताछ के दौरान तीन में से एक युवक ने हथियारों की तस्करी और सप्लाई की बात कबूल कर ली. वहीं इनसे मिली जानकारी पर 6 आधुनिक हथियार और 3 जिंदा कारतूस बरामद किए गए.

पूछताछ के दौरान पता चला कि इन 3 तस्करों में से कल्लू को दिल्ली की एसटीएफ ने कुछ महीने पहले दो दर्जन आधुनिक हथियारों के साथ गिरफ्तार किया था. अब इसे दमोह से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस इन तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Intro:दमोह पुलिस ने अंतर राज्य हथियार तस्कर गिरोह का किया खुलासा

पथरिया के रेलवे स्टेशन से पकड़े गए मुखबिर की सूचना पर तीन युवक आधुनिक वेपन सहित कारतूस बरामद

Anchor. दमोह जिले की पथरिया पुलिस ने हथियारों को सप्लाई करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है. यह गिरोह हथियारों को प्रदेश सहित अन्य प्रदेशों में भी सप्लाई करता था. मुखबिर की सूचना मिलने के बाद पथरिया रेलवे स्टेशन पर तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है. जिनके पास से पूछताछ के बाद 6 आधुनिक वेपन सहित तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं. वहीं पुलिस इन लोगों से मामले की पूछताछ में जुटी है. पुलिस को और खुलासा होने की उम्मीद है.


Body:Vo. दमोह जिले की पथरिया पुलिस को सूचना मिली थी कि दमोह रेलवे स्टेशन पर तीन युवक संदिग्ध हालत में घूम रहे हैं. जो हथियारों की तस्करी करते हैं. पुलिस ने पथरिया थाना अंतर्गत ही निवास करने वाले कल्लू, गणेश एवं हबीब खान को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ शुरू की. पूछताछ के दौरान तीन में से एक युवक द्वारा हत्यारों को सप्लाई करने का खुलासा किया गया. वहीं इनकी ही सूचना पर 6 आधुनिक वेपन की कॉपी सहित तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए. पुलिस को पूछताछ के दौरान यह भी पता चला कि इन 3 तस्करों में से कल्लू नामक युवक को दिल्ली की एसटीएफ टीम में कुछ माह पहले दो दर्जन आधुनिक हथियारों के साथ गिरफ्तार किया था. जो फिर से दमोह जिले में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस इन तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पुलिस को उम्मीद है कि पूरे प्रदेश में फैले इस जाल को तोड़ने में यह लोग कई खुलासे करेंगे.

बाइट विवेक लाल एडिशनल एसपी दमोह


Conclusion:Vo. दमोह जिले में हथियारों की तस्करी के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं. जबलपुर पुलिस द्वारा पहले भी दमोह के युवाओं को गिरफ्तार कर उनके पास से हथियार बरामद किए गए हैं. जिसमें जबलपुर पुलिस द्वारा दमोह आ कर कार्रवाई भी की गई है. वहीं इस बार दमोह पुलिस ने इस अंतर राज्य हथियारों के तस्कर गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है. वहीं पुलिस जो उम्मीद कर रही है कि इनके पास से और भी सूचनाएं मिलेंगी. देखना होगा पुलिस की पूछताछ के बाद कुछ खुलासे पुलिस इन आरोपियों से करा पाती है या नहीं.

आशीष कुमार जैन
ईटीवी भारत दमोह
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.