दमोह। जिले में चोरों के हौसेल बुलंद हैं. हटा नगर में एक दुकान पर ग्राहक बनकर पहुंचे चोरों ने सोने के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया. घटना हटा के सबसे सबसे व्यस्ततम इलाके बजरिया मार्केट की है. जहां स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान से दो अज्ञात चोरों ने देखते ही देखते सोने के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया.
चोरी की यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. फरियादी रजनीश सोनी के अनुसार दोपहर में उनके बजरिया स्थित न्यूदीप ज्वेलर्स पर दो चोर ग्राहक बनकर आये थे. चोरों ने सोने की ताबिज लेकर नकद भुगतान के बाद अन्य कीमती जेवर दिखाने की मांग की. इस दौरान डिब्बे से सोने की अंगुठियों का एक पैकेट और चेन निकालकर चोर भाग गये.
फरियादी जब तक कुछ समझ पाता बाहर बाइक सवार साथी की मदद से दोनों चोर कुछ ही पलों में रफूचक्कर हो गए. घटना की शिकायत फरियादी ने पुलिस को दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है. दिन-दहाड़े मुख्य बाजार में हुई इस घटना से कानून व्यवस्था पर भी सवाल खडे हो रहे हैं. घटना के बाद पुलिस ने मीडिया के सामने कोई भी जानकारी देना उचित नहीं समझा.