दमोह। जिले में आयोजित हो रही राष्ट्रीय नाट्य कार्यशाला में शामिल होने के लिए बॉलीवुड स्टार गोविंद नामदेव दमोह पहुंचे. जहां उन्होंने राष्ट्रीय नाट्य कार्यशाला में शामिल हो रहे कलाकारों को प्रशिक्षण दिया. इस दौरान गोविंद नामदेव ने बुंदेलखंड की कला संस्कृति को फिल्मी पर्दे पर उतारने के मामलों में हो रहे प्रयासों की जानकारी से भी अवगत कराया.
फिल्मी दुनिया के नामी-गिरामी विलन कलाकार गोविंद नामदेव जो मूल रूप से बुंदेलखंड के सागर के रहने वाले हैं और बुंदेलखंड की बोली को लेकर कई फिल्मों में संवाद के माध्यम से प्रस्तुति भी दे चुके हैं. वह एक राष्ट्रीय कार्यशाला को संबोधित करने के लिए दमोह पहुंचे. गोविंद नामदेव ने राष्ट्रीय नाट्य कार्यशाला में शामिल कलाकारों को प्रशिक्षित किया.
पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि बुंदेलखंड में कला बहुत है, जिस को निखारने की जरूरत है. संभावनाओं को तलाशते हुए प्रयास किए जा रहे हैं और निश्चित ही आगामी दिनों में बुंदेलखंड की कला फिल्मी पर्दे पर अवश्य ही दिखाई देगी.