दमोह। भारतीय जनता पार्टी ने अपने संगठन को एक बार फिर से तैयार करने के लिए जिला अध्यक्ष का चुनाव किया जा रहा है. जिसे लेकर प्रदेश के निर्देश के बाद 30 नवंबर को दिन भर रायशुमारी चलती रही.
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश के बाद तपन भौमिक और वेद प्रकाश शर्मा रायशुमारी करने के लिए दमोह पहुंचे. जिला बीजेपी कार्यालय में दोनों ने प्रदेश पदाधिकारियों के द्वारा दिन भर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व वर्तमान जनप्रतिनिधियों सहित पदाधिकारियों से रायशुमारी की और साथ ही जिन लोगों के द्वारा भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष बनने के लिए दावेदारी की गई थी, उनके नामों पर सहमति प्राप्त की गई.
इस दौरान पूरे दिन भर जिले में भाजपा कार्यालय में गहमागहमी का माहौल नजर आया. वहीं प्रदेश पदाधिकारियों का कहना था कि निर्देश के बाद वह लोग दमोह पहुंचे हैं. जहां पर दावेदारों के नामों पर रायशुमारी किए जाने के बाद भोपाल नाम ले जाएंगे और वहीं से अध्यक्ष पद की घोषणा होगी.