ETV Bharat / state

'इम्तिहान का पूरा ज्ञान' में शिक्षक कपिल खरे से जानें कैसे करें गणित की तैयारी ?

बोर्ड परीक्षाओं को लेकर शिक्षक कपिल खरे ने ईटीवी भारत बात करते हुए छात्रों को गणित और अंग्रेजी विषय की तैयारी के टिप्स दिए. उन्होंने कहा कि, छात्रों को प्रेशर लेने की जरुरत नहीं है. बल्कि इन विषयों को बगैर प्रेशर के हल करने की जरुरत है.

damoh news
इम्तिहान का पूरा ज्ञान
author img

By

Published : Jan 30, 2020, 11:03 PM IST

Updated : Jan 31, 2020, 12:04 AM IST

दमोह। मध्य प्रदेश में आगामी मार्च में बोर्ड परीक्षाएं शुरु हो जाएगा. परीक्षाओं के प्रेशर को कम करने के लिए ईटीवी भारत 'परीक्षा की पाठशाला' और 'इम्तिहान का पूरा ज्ञान' के नाम से एक छात्रों के लिए स्पेशल प्रोग्राम चला रहा है. आज गणित और अंग्रेजी विषय के टीचर कपिल खरे ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में छात्रों को गणित विषय के तैयारियों के टिप्स दिए.

गणित के टीचर से ईटीवी भारत की खास बातचीत

कपिल खरे ने कहा कि बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों को सबसे ज्यादा परेशानी गणित में ही होती है. लेकिन गणित एक ऐसा सब्जेक्ट है, जिसे सबसे पहले समझने की जरुरत होती है. छात्र एक बार अगर गणित के फार्मूलें को समझ लेता है तो गणित उसे सबसे आसान लगने लगेगी.

गणित विषय पर दबाव न ले छात्र
कपिल खरे कहते है कि, गणित विषय को छात्रों को दबाव लेने की जरुरत नहीं है. गणित विषय के लिए सबसे पहले छात्र जिस भी सवाल को हल करते हैं, उसके फार्मूलें को अच्छे से याद कर ले. क्योंकि सवाल भले ही नया हो सकता है, लेकिन उसको हल करने का फार्मूला एक ही होता है.

टीवी-मोबाइल से रहे दूर
टीचर कपिल खरे ने छात्रों को सलाह देते हुए कहा कि, अब बोर्ड परीक्षा शुरू होने में एक माह से भी कम का समय बचा है. इसलिए छात्र अब टीवी और मोबाइल का इस्तेमाल कम करें और पढ़ाई पर फोकस करें. नोट्स या पढ़ाई के लिए अब इन चीचों का इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन पढ़ाई के वक्त इन से दूर रहें, ताकि उनका फोकस पढ़ाई पर बना रहे.

टीचर कपिल खरे ने कहा है कि, छात्र जिन विषयों में कमजोर हैं, उनमें ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है. लेकिन जो विषय अच्छे हैं उनमें और भी अच्छा करने की कोशिश करें.

दमोह। मध्य प्रदेश में आगामी मार्च में बोर्ड परीक्षाएं शुरु हो जाएगा. परीक्षाओं के प्रेशर को कम करने के लिए ईटीवी भारत 'परीक्षा की पाठशाला' और 'इम्तिहान का पूरा ज्ञान' के नाम से एक छात्रों के लिए स्पेशल प्रोग्राम चला रहा है. आज गणित और अंग्रेजी विषय के टीचर कपिल खरे ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में छात्रों को गणित विषय के तैयारियों के टिप्स दिए.

गणित के टीचर से ईटीवी भारत की खास बातचीत

कपिल खरे ने कहा कि बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों को सबसे ज्यादा परेशानी गणित में ही होती है. लेकिन गणित एक ऐसा सब्जेक्ट है, जिसे सबसे पहले समझने की जरुरत होती है. छात्र एक बार अगर गणित के फार्मूलें को समझ लेता है तो गणित उसे सबसे आसान लगने लगेगी.

गणित विषय पर दबाव न ले छात्र
कपिल खरे कहते है कि, गणित विषय को छात्रों को दबाव लेने की जरुरत नहीं है. गणित विषय के लिए सबसे पहले छात्र जिस भी सवाल को हल करते हैं, उसके फार्मूलें को अच्छे से याद कर ले. क्योंकि सवाल भले ही नया हो सकता है, लेकिन उसको हल करने का फार्मूला एक ही होता है.

टीवी-मोबाइल से रहे दूर
टीचर कपिल खरे ने छात्रों को सलाह देते हुए कहा कि, अब बोर्ड परीक्षा शुरू होने में एक माह से भी कम का समय बचा है. इसलिए छात्र अब टीवी और मोबाइल का इस्तेमाल कम करें और पढ़ाई पर फोकस करें. नोट्स या पढ़ाई के लिए अब इन चीचों का इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन पढ़ाई के वक्त इन से दूर रहें, ताकि उनका फोकस पढ़ाई पर बना रहे.

टीचर कपिल खरे ने कहा है कि, छात्र जिन विषयों में कमजोर हैं, उनमें ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है. लेकिन जो विषय अच्छे हैं उनमें और भी अच्छा करने की कोशिश करें.

Intro: मिशन एग्जामिनेशन पर विशेष

Anchor. मध्यप्रदेश में आगामी मार्च के महीने में कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है. ऐसे हालात में सबसे ज्यादा इन कक्षाओ में पढ़ने वाले विद्यार्थियों पर परीक्षाओं का बोझ होता है, और वे तनाव में भी रहते हैं. ऐसे हालात में शिक्षा जगत से जुड़े विशेषज्ञ इस तनाव से बचने के लिए उपाय भी बताते हैं. साथ ही इस तनाव को नहीं लेने की सलाह भी देते हैं.


Body:Vo. कक्षा 10वीं एवं 12वीं में पढ़ने वाले विद्यार्थी परीक्षाओं को लेकर काफी परेशान होते हैं. इन कक्षाओ में पढ़ने वाले बच्चे विशेष रूप से गणित एवं अंग्रेजी में कम अंक आने की सोच को लेकर आगे बढ़ते हैं. जिससे उनको परेशानी होती है. दमोह के शिक्षाविद् कपिल खरे बताते हैं कि बच्चों को सूत्रों पर आधारित गणित करनी चाहिए तो अंग्रेजी में भी ज्यादा लोड के साथ काम नहीं करना चाहिए. बल्कि इन विषयों के साथ अन्य विषयों की अच्छी तैयारी करने से उनके अच्छे अंक आ सकते हैं. जिससे वे परीक्षाओं में अव्वलता भी हासिल कर सकते हैं. वे सलाह देते हैं कि जो विषय कमजोर हैं, उनमें ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है. लेकिन जो विषय अच्छे हैं उनमें और भी अच्छा करने की कोशिश करने से परीक्षा के संपूर्ण परिणाम में अच्छे अंक हासिल हो सकते है.

121


Conclusion:Vo. विशेष रुप से कक्षा दसवीं में इस तरह की सूत्रों को अपनाकर अच्छा परिणाम लाया जा सकता है. वही कक्षा 12वीं के विद्यार्थी अपने विषय को लेकर गहराई से अध्ययन कर अच्छे अंक पा सकते हैं. अब जबकि 1 माह का वक्त अभी और है, ऐसे में बच्चों को अपने विषय की तैयारी अच्छे से करनी होगी. साथ ही टेलीविजन और मोबाइल से दूर रहने की सलाह भी विशेषज्ञ देते हैं.

आशीष कुमार जैन
ईटीवी भारत मध्य प्रदेश
Last Updated : Jan 31, 2020, 12:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.