ETV Bharat / state

Panchayat Election MP 2022 : पंचायत चुनाव में अजीब कारनामा .. पथरिया विधायक के गांव में OBC की सीट पर जीता सामान्य प्रत्याशी

दमोह जिले में ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित सीट पर सामान्य वर्ग के प्रत्याशी सरपंच को चुने जाने का मामला सामने आया है. प्रतिद्वंदी प्रत्याशी ने मामले की शिकायत रिटर्निंग अधिकारी से की है. अब मामला खुलने के बाद अधिकारी कुछ भी कहने से कतरा रहे हैं. (Strange feat in Panchayat elections) (General candidate won OBC seat in Patharia)

ineligible candidate won in counting
आरक्षित सीट पर सामान्य वर्ग के प्रत्याशी सरपंच
author img

By

Published : Jul 12, 2022, 4:40 PM IST

दमोह। हाल ही में संपन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनाव में अजब- गजब मामले सामने आ रहे हैं. एक ऐसा मामला सामने आया है, जिससे निर्वाचन आयोग की निष्पक्षता और गंभीर चूक पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. मामला पथरिया जनपद पंचायत क्षेत्र की ग्राम पंचायत देवरान का है. यह पथरिया विधायक रामबाई परिहार का ग्रह ग्राम भी है. यहां रिटर्निंग अधिकारी की गंभीर भूल सामने आई है. जिसमें न केवल एक अनुचित नामांकन पत्र स्वीकार कर लिया गया, बल्कि संबंधित प्रत्याशी विजयी भी हो गया. अब मामला खुलने के बाद अधिकारी कैमरे के सामने कुछ भी कहने से कतरा रहे हैं.

गणना में भी जीता अयोग्य प्रत्याशी : दरअसल, पथरिया जनपद की देवराम ग्राम पंचायत आरक्षण प्रक्रिया में ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित की गई थी, लेकिन यहां पर सामान्य वर्ग की प्रत्याशी संगीता बलवंत राजपूत ने ओबीसी वर्ग का शपथ पत्र पेश करके नामांकन दाखिल कर दिया. रिटर्निंग अधिकारी ने शपथ पत्र की जांच करना भी उचित नहीं समझा. असल में राजपूत जाति सामान्य वर्ग में आती हैं. लेकिन उस नामांकन को न केवल स्वीकृत कर लिया बल्कि चुनाव चिह्न भी आवंटित कर दिया. इतना ही नहीं मतपत्र भी निर्वाचन आयोग द्वारा प्रिंट कराकर मतदान भी करा दिया गया. लोगों को ताज्जुब तब हुआ जब परिणाम खुलने पर अयोग्य प्रत्याशी के विजयी होने की घोषणा भी कर दी गई.

निर्वाचन अधिकारी से शिकायत : निकटतम प्रतिद्वंदी बबली दीपेंद्र पटेल ने मामले की शिकायत जिला निर्वाचन अधिकारी से की है, जिसमें उसने उल्लेख किया है कि निर्वाचित सरपंच संगीता बलवंत ठाकुर ने कूटरचित दस्तावेज के आधार पर यह चुनाव लड़ा है तथा प्रस्तुत शपथ पत्र में झूठी घोषणा की है. शिकायत में बड़ा मलहरा के एक आदेश की प्रति भी संलग्न की गई है. जिसमें कूटरचित दस्तावेज के आधार पर निर्वाचित प्रतिनिधि का निर्वाचन रद्द करने का हवाला दिया गया है.

प्रमाण पत्र के पहले हो सुनवाई : शिकायतकर्ता बबली के पति दीपेंद्र पटेल का कहना है कि निर्वाचित सरपंच संगीता बलवंत ठाकुर ने कूटरचित दस्तावेज के आधार पर नामांकन दाखिल किया था, जबकि सीट ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित है. इस मामले में एसडीएम तथा जिला निर्वाचन अधिकारी को शिकायत से की है, ताकि शीघ्रता से सुनवाई हो सके तथा प्रमाण पत्र जारी होने की पूर्व इस मामले का निराकरण हो सके.

Panchayat Election MP: हार के बाद तकरार! समर्थकों ने किया पथराव, मतदान दल के 4 कर्मचारी सहित 2 वाहन छतिग्रस्त

नवनिर्वाचित सरपंच की सड़क दुर्घटना में मौत : सड़क पर मजदूरी से लेकर पंचायत तक का सफर तय करने वाले एक नवनिर्वाचित सरपंच की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. मामला पथरिया जनपद की सेमरा हजारी पंचायत का है. पथरिया ब्लाक की सेमरा हजारी पंचायत से हाल ही में सरपंच पद पर निर्वाचित हुए नारायण अहिरवार की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. बताया जाता है कि नारायण भोपाल में रहकर मजदूरी का काम करता था. जब सेमरा हजारी पंचायत आरक्षण में अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित हुई तो गांव के लोगों ने उसका नामांकन दाखिल करा दिया. संयोग बस नारायण अहिरवार ने अपने प्रतिद्वंदी को 180 मतों से पराजित कर दिया. पंचायत चुनाव जीतने के बाद वह अपने साथी के साथ बाइक से वापस भोपाल अपना सामान उठाने के लिए गया हुआ था. वह पिछले कई वर्षों से रह कर वहां पर मजदूरी कर रहा था, लेकिन भोपाल में एक सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हो गई. (Strange feat in Panchayat elections) (General candidate won OBC seat in Patharia)

दमोह। हाल ही में संपन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनाव में अजब- गजब मामले सामने आ रहे हैं. एक ऐसा मामला सामने आया है, जिससे निर्वाचन आयोग की निष्पक्षता और गंभीर चूक पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. मामला पथरिया जनपद पंचायत क्षेत्र की ग्राम पंचायत देवरान का है. यह पथरिया विधायक रामबाई परिहार का ग्रह ग्राम भी है. यहां रिटर्निंग अधिकारी की गंभीर भूल सामने आई है. जिसमें न केवल एक अनुचित नामांकन पत्र स्वीकार कर लिया गया, बल्कि संबंधित प्रत्याशी विजयी भी हो गया. अब मामला खुलने के बाद अधिकारी कैमरे के सामने कुछ भी कहने से कतरा रहे हैं.

गणना में भी जीता अयोग्य प्रत्याशी : दरअसल, पथरिया जनपद की देवराम ग्राम पंचायत आरक्षण प्रक्रिया में ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित की गई थी, लेकिन यहां पर सामान्य वर्ग की प्रत्याशी संगीता बलवंत राजपूत ने ओबीसी वर्ग का शपथ पत्र पेश करके नामांकन दाखिल कर दिया. रिटर्निंग अधिकारी ने शपथ पत्र की जांच करना भी उचित नहीं समझा. असल में राजपूत जाति सामान्य वर्ग में आती हैं. लेकिन उस नामांकन को न केवल स्वीकृत कर लिया बल्कि चुनाव चिह्न भी आवंटित कर दिया. इतना ही नहीं मतपत्र भी निर्वाचन आयोग द्वारा प्रिंट कराकर मतदान भी करा दिया गया. लोगों को ताज्जुब तब हुआ जब परिणाम खुलने पर अयोग्य प्रत्याशी के विजयी होने की घोषणा भी कर दी गई.

निर्वाचन अधिकारी से शिकायत : निकटतम प्रतिद्वंदी बबली दीपेंद्र पटेल ने मामले की शिकायत जिला निर्वाचन अधिकारी से की है, जिसमें उसने उल्लेख किया है कि निर्वाचित सरपंच संगीता बलवंत ठाकुर ने कूटरचित दस्तावेज के आधार पर यह चुनाव लड़ा है तथा प्रस्तुत शपथ पत्र में झूठी घोषणा की है. शिकायत में बड़ा मलहरा के एक आदेश की प्रति भी संलग्न की गई है. जिसमें कूटरचित दस्तावेज के आधार पर निर्वाचित प्रतिनिधि का निर्वाचन रद्द करने का हवाला दिया गया है.

प्रमाण पत्र के पहले हो सुनवाई : शिकायतकर्ता बबली के पति दीपेंद्र पटेल का कहना है कि निर्वाचित सरपंच संगीता बलवंत ठाकुर ने कूटरचित दस्तावेज के आधार पर नामांकन दाखिल किया था, जबकि सीट ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित है. इस मामले में एसडीएम तथा जिला निर्वाचन अधिकारी को शिकायत से की है, ताकि शीघ्रता से सुनवाई हो सके तथा प्रमाण पत्र जारी होने की पूर्व इस मामले का निराकरण हो सके.

Panchayat Election MP: हार के बाद तकरार! समर्थकों ने किया पथराव, मतदान दल के 4 कर्मचारी सहित 2 वाहन छतिग्रस्त

नवनिर्वाचित सरपंच की सड़क दुर्घटना में मौत : सड़क पर मजदूरी से लेकर पंचायत तक का सफर तय करने वाले एक नवनिर्वाचित सरपंच की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. मामला पथरिया जनपद की सेमरा हजारी पंचायत का है. पथरिया ब्लाक की सेमरा हजारी पंचायत से हाल ही में सरपंच पद पर निर्वाचित हुए नारायण अहिरवार की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. बताया जाता है कि नारायण भोपाल में रहकर मजदूरी का काम करता था. जब सेमरा हजारी पंचायत आरक्षण में अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित हुई तो गांव के लोगों ने उसका नामांकन दाखिल करा दिया. संयोग बस नारायण अहिरवार ने अपने प्रतिद्वंदी को 180 मतों से पराजित कर दिया. पंचायत चुनाव जीतने के बाद वह अपने साथी के साथ बाइक से वापस भोपाल अपना सामान उठाने के लिए गया हुआ था. वह पिछले कई वर्षों से रह कर वहां पर मजदूरी कर रहा था, लेकिन भोपाल में एक सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हो गई. (Strange feat in Panchayat elections) (General candidate won OBC seat in Patharia)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.