दमोह। देश कोरोना संकट से जूझ रहा है, बावजूद इसके कोरोना वॉरियर्स अपनी जान की परवाह किये बगैर अपना धर्म और फर्ज निभा रहे हैं. ऐसे ही कोरोना वॉरियर्स का गुरुवार को नगर के बस स्टैंड पर सम्मान किया गया. एसडीएम राकेश मरकाम के नेतृत्व में सफाई कर्मचारियों का हटा पुलिस और अधिकारियों ने सम्मान किया और उनके काम की सराहना की. इस मौके पर करीब 60 सफाई कर्मचारियों का सम्मान किया गया.
नगर पालिका कर्मचारियों का सम्मान
सफाईकर्मियों के साथ अपनापन बढ़ाने के लिए पहली बार कोरोना संकट के दौर में नगर पालिका के कर्मचारियों का फूल माला से स्वागत किया गया. इस दौरान एसडीएम राकेश मरकाम ने कहा कि सफाई कर्मचारियों के कारण ही नागरिकों को साफ-सुथरा वातावरण मिल पाता है और जिस गंदगी को देखकर लोग मुंह फेर लेते हैं, ऐसी जगहों पर ये कर्मचारी काम करते हैं.
इन्हीं से शहर की स्वच्छता निखर पाती है, इसलिए इन कर्मचारियों के प्रति हमेशा नागरिकों को अच्छा व्यवहार और आचरण रखना चाहिए व इनका सहयोग करना चाहिए. हटा के समाजसेवियों ने कहा कि जन सामान्य के लिए कोरोना वायरस से लड़ाई लड़ रहे ये कर्मचारी बहुत ही सम्मानित हैं. नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों का सम्मान किया, साथ ही उन्हें रोजमर्रा की जरूरत की चीजें भी प्रदान की गई.